
ट्विटर (Twitter) के टॉप मैनेजमेंज में इन दिनों भारी उथल-पुथल चल रही है. इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ट्विटर के एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग चीफ भी कंपनी छोड़ चुके हैं. रॉयटर्स के अनुसार, टॉप मैनेजमेंट का यह जाना, पिछले हफ्ते इलॉन मस्क (Elon Musk) द्वारा $44 बिलियन में ट्विटर को खरीदने के बाद शुरू हुआ. इससे पहले इलॉन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal), चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल, और लीगल अफेयर्स और पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को निकाल दिया था.
चीफ पीपल एंड डिलीवरी ऑफिसर डालना ब्रांड ने मंगलवार को एक लिंक्डइन पोस्ट में बाताया कि पिछले हफ्ते उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया था. कोर टेकनॉलजी के जनरल मैनेजर निक कैल्डवेल ने भी ट्विटर से अपने जाने की पुष्टि की. उन्होंने अपने प्रोफाइल बायो में "पूर्व ट्विटर एक्ज़ीक्यूटिव" जोड़ा.
चीफ मार्केटिंग अफसर लेस्ली बर्लैंड, ट्विटर के प्रोडक्ट हेड जे सुलिवन और उसने ग्लोबल सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट जीन फिलिप माहेयू ने ट्विटर छोड़ दिया है. यह साफ नहीं है उन्होंने ट्विटर छोड़ा या उन्हें जाने को कहा गया.
साइबर-सोशल खतरों की पहचान करने वाले- "नेटवर्क कंटाजन रिसर्च इंस्टीट्यूट" के अनुसार, जब से इलॉन मस्क ने यह डील पूरी की है, ट्विटर पर नफरत भरी सामग्री की बाढ़ आ गई है.
इससे पहले खबर आई थी कि एलन मस्क का इरादा ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी करने का है. एक मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई. कुछ दिन पहले ही मस्क ने 44 अरब डॉलर के सौदे में सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के अनुसार, मस्क की योजना ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी जल्द शुरू करने की है. इस स्थिति की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि कुछ प्रबंधकों को ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने को कहा गया है जिन्हें हटाया जा सकता है.
मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेंगे. कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत की कमी करेंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने बृहस्पतिवार को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा करने के बाद कंपनी में सभी स्तरों पर छंटनी का आदेश दिया है। कुछ टीमों की संख्या अन्य की तुलना में अधिक छोटी की जाएगी.
रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि मस्क कितने कर्मचारियों की छंटनी करेंगे. ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या 7,500 है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी एक नवंबर से ‘पहले' होगी. इसी दिन कर्मचारियों को अपने पारिश्रमिक के हिस्से के रूप में शेयर अनुदान मिलना है. इस तरह का अनुदान आमतौर पर कर्मचारियों के वेतन का एक बड़ा हिस्सा होता है.
देखें यह वीडियो भी:- अब फ्री नहीं ब्लू टिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं