विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

पाक में अमेरिकी ड्रोन हमलों में 2,227 मरे : मंत्री

इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी सीनेट को बुधवार को सूचित किया गया कि देश में वर्ष 2008 से अब तक 317 अमेरिकी ड्रोन हमलों में 2,227 लोगों की मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने संसद के ऊपरी सदन को सूचित किया कि मृतकों की इस संख्या में 2,160 आतंकी और 67 नागरिक शामिल हैं।

मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीड़ित परिवार ने एक दिन पहले अमेरिका में ड्रोन हमलों का मुद्दा उठाया था।

पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान निवासी एक पीड़ित के परिवार ने अमेरिकी कांग्रेस द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ड्रोन हमलों और लोगों पर उसके असर पर बात की थी।

अमेरिकी ड्रोन हमलों में अपनी मां को खोने वाले स्कूल अध्यापक रफीकुर रहमान ने अमेरिका से ड्रोन अभियानों को खत्म करने की गुहार लगाई। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ साझा प्रयासों के जरिए कबायली क्षेत्रों में शांति लाने में मदद करने की भी गुहार लगाई।

ड्रोन हमलों में घायल हुए रहमान के बच्चों ने भी उन भावुक अनुभवों को याद किया।

देश में हुए आतंकी हमलों के बारे में लिखित जवाब देते हुए आंतरिक मंत्री ने सीनेट को बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां वर्ष 2002 से 6,149 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि देशभर में आतंकी घटनाओं में 12,404 लोगों की जानें गईं। उन्होंने बताया कि देश में इस साल जुलाई तक आत्मघाती हमलों सहित 413 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ड्रोन हमला, मरने वालों की संख्या, Pakistan, Drone Attacks, Death Tolls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com