विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2011

मोरक्को में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 78 मरे

रबात: मोरक्को में मंगलवार को सेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 78 लोग मारे गए। यह हादसा विमान के देश के दक्षिणी इलाके में एक पर्वत से टकराने से हुआ। समाचार एजेंसी 'एमएपी' के मुताबिक सेना से जारी एक बयान में बताया गया कि इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। इसे मोरक्को के भीषण हवाई हादसों में से एक माना जा रहा है। बयान के मुताबिक सी-130 हरक्युलिस लड़ाकू विमान विवादित पश्चिमी सहारा क्षेत्र के उत्तर में स्थित ग्वेलमिम सैन्य हवाई ठिकाने पर उतरने की कोशिश में था तभी वह पहाड़ी से टकरा गया। इस हादसे के लिए सेना ने खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया है। ग्वेलमिम राजधानी रबात से करीब 830 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित है। विमान में 81 लोग सवार थे जिनमें चालक दल के नौ सदस्य, 60 जवान और 12 नागरिक शामिल थे। अब तक 42 शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि अन्य लोगों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोरक्को, सेना, विमान, दुर्घटनाग्रस्त