उलान बटोर:
मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग ने रविवार को मिनी नादम खेल समारोह में मोदी को भूरे रंग का घोड़ा 'कंटक' भेंट में दिया।
मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, 'मंगोलिया की ओर से एक भेंट, कंटक।' वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट कर कहा, 'विशेष अतिथि के लिए विशेष उपहार। मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को घोड़ा भेंट में दिया।'
परंपरागत मंगोलियाई परिधान और सोला टोपी पहने मोदी ने मुस्कुराकर घोड़े के साथ फोटो खिंचवाई। इस तस्वीर में मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग भी उनके साथ खड़े हैं। चिंगीसिन खुरी कैंप, उलान बटोर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, 'मंगोलिया की ओर से एक भेंट, कंटक।' वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट कर कहा, 'विशेष अतिथि के लिए विशेष उपहार। मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को घोड़ा भेंट में दिया।'
A special gift for a special visitor!Mongolian PM gifts a horse to PM @narendramodi pic.twitter.com/Cw8ValMUQe
— Vikas Swarup (@MEAIndia) May 17, 2015
परंपरागत मंगोलियाई परिधान और सोला टोपी पहने मोदी ने मुस्कुराकर घोड़े के साथ फोटो खिंचवाई। इस तस्वीर में मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग भी उनके साथ खड़े हैं। चिंगीसिन खुरी कैंप, उलान बटोर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मंगोलिया, चिमद सेखानबिलग, पीएम मोदी, मंगोलिया में पीएम मोदी, Mongolian Prime Minister, Chimed Saikhanbileg, Modi In Mongolia