प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता (Trade Deal) जल्द होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उनका देश भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएगा. इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी. ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'हम इस पर अच्छा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि जल्द ही हम व्यापार समझौता कर लेंगे.' संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या भारत-अमेरिका वार्ता में किसी व्यापार समझौते की उम्मीद है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई.
US President Donald Trump at the bilateral meet with Prime Minister Narendra Modi, in New York: We will have trade deal very soon. pic.twitter.com/nhaQqAs3Eg
— ANI (@ANI) September 24, 2019
PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आतंकवाद पर हुई लंबी बात: विदेश मंत्रालय
वहीं, संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, 'जहां तक व्यापार का संबंध है मैं बहुत खुश हूं कि ह्यूस्टन में मेरी मौजूदगी में भारतीय कंपनी पेट्रोनेट ने 2.5 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए और इसका मतलब है कि आने वाले वर्षों में इससे 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50,000 नौकरियां पैदा होंगी जो मेरे हिसाब से भारत द्वारा की गई बड़ी पहल है.' इस बैठक से दो दिन पहले दोनों नेताओं ने रविवार को ह्यूस्टन में मुलाकात की और 'हाउडी, मोदी' महारैली में मंच साझा किया था, जहां उन्होंने आतंकवाद से लड़ाई पर करीबी मित्रता और साझा दूरदृष्टि प्रदर्शित की. मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें 'भारत का अच्छा दोस्त' बताया और 'हाउडी, मोदी' रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति के शिरकत करने पर खुशी जताई.
पाकिस्तान से जारी आतंकवाद के सवाल पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- PM मोदी इससे निपट लेंगे
उन्होंने कहा, 'मैं ट्रम्प का आभारी हूं कि वह ह्यूस्टन आए. वह मेरे मित्र हैं, लेकिन वह भारत के भी अच्छे मित्र हैं.' वहीं ट्रंप ने 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'वे मेरे दाहिने ओर बैठे इस सज्जन को प्यार करते हैं. लोगों में उनके लिए जुनून था, वह एल्विस की तरह हैं. ऐसा लगा जैसे एल्विस प्रिस्ले वापस आ गए.' इस मौके पर मोदी ने ट्रम्प को 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी भेंट की. इस पर ट्रंप ने उन्हें शुक्रिया अदा किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं