
हर दिन नई-नई जगहों पर घूमना, लाखों में सैलरी होना, घर मिलना, हेल्थ बेनेफिट्स के साथ-साथ ट्रैवल का पूरा खर्चा भी मिलना. अगर आप ऐसी मज़ेदार जॉब चाहते हैं तो ज़रा इस वीडियो पर नज़र डालिए. 26 साल के अरबपति मैथ्यू लेपर (Matthew Lepre) ने 'World's Coolest Job' नाम से एक जॉब निकाली है.
ट्विटर CEO को 4 सालों में पहली बार मिली सैलरी, वो भी सिर्फ 96 रुपये, जानिए क्यों?
ई-कॉमर्स अरबपति मैथ्यू लेपर (Matthew Lepre) की 4 ऑनलाइन कंपनी हैं और उसे एक पर्सनल असिस्टेंस की तलाश है. जो उसे टीम को मैनेज करने में मदद कर सके. इसके लिए ये अरबपति 52 हज़ार डॉलर करीब 25.75 लाख रुपये सैलरी देने को तैयार है.
लाखों की सैलरी के साथ-साथ पर्सनल असिस्टेंस को हेल्थ बेनेफिट्स, ट्रैवल एक्सपेंसेस और घर भी मिलेगा.
मैथ्यू लेपर (Matthew Lepre) के इस जॉब पोस्ट के बाद 40 हज़ार से ज्यादा लोग अप्लाई कर चुके हैं.
इस Beach पर सेल्फी लेने वाले टूरिस्टों को दी जाएगी सज़ा-ए-मौत, Video में जानिए वजह
खास बात ये, कि 75 प्रतिशत सिर्फ 23 से 37 साली की उम्र वाली फीमेल कैंडीडेट्स हैं.
इस जॉब के लिए ये होनी चाहिए खासियत...
Matthew ने डेलीमेल को बताया कि, 'कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर अच्छे से चलाना आना चाहिए. सोशल मीडिया में एक्सपर्ट हो. ऑर्गनाइज़ हो, सीखने के लिए इछुक और महत्त्वाकांक्षी हो. एप्लिकेंट को ये मामूल होना चाहिए कि मैं क्या करता हूं, इसके लिए वो मेरा यूट्यूब चैनल देखें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं