
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने वर्ष 2008 में महिला स्टाफ की एक सदस्य को ईमेल भेजकर डेट पर चलने के लिए कहा था और उनके इस व्यवहार को अनुचित माना गया था. वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित इस रिपोर्ट की माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने AFP से पुष्टि की है कि वर्ष 2007-08 में तब के पूर्णकालिक कर्मचारी और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष गेट्स ने ईमेल करके एक महिला स्टाफर के साथ 'फ्लर्ट' किया था और उसे बाहर मिलने के लिए बुलाया था.
बाद में कंपनी को इन ईमेल के बारे में पता चला तब कंपनी के अधिकारियों ने गेट्स को बताया था कि उनके यह ईमेल अनुचित हैं और उन्हें इसे रोकना पड़ा. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, बिल गेट्स ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा था कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. बोर्ड, जिसे इन कांटेक्ट्स के बारे में सूचना दी गई थी, ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी. दिग्गज IT कंपनी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को AFP से कहा, माइक्रोसॉफ्ट को इस WSJ की रिपोर्ट की पुष्टि के अलावा कुछ और नहीं कहना है.' गौरतलब है कि गेट्स ने वर्ष 2008 में कंपनी के प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन वे माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड निदेशक मंडल में मार्च 2020 तक बने रहे थे. दुनिया के सबसे रईस शख्सियतों में से एक, गेट्स का 27 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद इसी वर्ष मई में पत्नी मेलिंडा से तलाक हो गया है.
- - ये भी पढ़ें - -
* "हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप क्या T20 खेलेंगे?", असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना
* कर्नाटक कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट हटाया, इसे नौसिखिये का काम बताया
* "उत्तराखंड में भारी बारिश : नैनीताल बेहाल, हल्द्वानी का गोला पुल टूटा, PM मोदी ने की CM से बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं