वाशिंगटन:
सिख समुदाय के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने विस्कॉन्सिन स्थित गुरुद्वारे में 5 अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया।
ओक क्रीक हाईस्कूल में गुरुवार शाम एक निजी मुलाकात में मिशेल ने पीड़ित परिजनों से कहा, आपके सम्मान में मैं यहां आई हूं। मुझे दुख है कि इन स्थितियों में आपसे मुलाकात हो रही है, लेकिन परिजनों से मिलकर मुझे चिंता हुई है और मैं हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं।
मिलवौकी के जर्नल सेंटिनेल में सिख परिवारों के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा गया है कि मिशेल लगभग 30 मिनट तक उनके साथ थीं। एक-एक परिवार से मिलकर उन्होंने अपनी शोक संवेदना और चिंता व्यक्त की।
गुरुद्वारा सचिव कुलवंत सिंह धालीवाल और ओक क्रीक के मेयर स्टीफन स्कैफिदी ने इस मुलाकात से पहले मिशेल का अभिवादन किया। इस मुलाकात में पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी।
मुलाकात कार्यक्रम के बाद धालीवाल ने कहा, उनका आना बहुत अच्छा था। हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है।
ओक क्रीक के पुलिसकर्मी लेफ्टिनेंट ब्रायन मर्फी को श्वेत कट्टरपंथी वेड माइकल पेज ने आठ बार गोली मारी थी। मर्फी के परिवार ने मिशेल से एक अलग कमरे में मुलाकात की। इस बारे में जानकारी नहीं है कि मर्फी वहां उपस्थित थे या नहीं।
ज्ञात हो कि पेज द्वारा गुरुद्वारे में की गई गोलीबारी में चार भारतीयों सहित छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, और मर्फी सहित चार अन्य घायल हो गए थे। पेज ने बाद में खुद को भी गोली मार ली थी।
घटना में मारे गए गुरुद्वारे के प्रधान सतवंत कालेका के पुत्र अमरदीप कालेका ने बताया, यह अच्छा लगा। उन्होंने मेरे पिता के बारे में और उनकी बहादुरी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उन्हें एक हीरो कहा.. और कहा कि जो अच्छा काम उन्होंने किया है उसके लिए वह याद किए जाएंगे।
ओक क्रीक हाईस्कूल में गुरुवार शाम एक निजी मुलाकात में मिशेल ने पीड़ित परिजनों से कहा, आपके सम्मान में मैं यहां आई हूं। मुझे दुख है कि इन स्थितियों में आपसे मुलाकात हो रही है, लेकिन परिजनों से मिलकर मुझे चिंता हुई है और मैं हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं।
मिलवौकी के जर्नल सेंटिनेल में सिख परिवारों के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा गया है कि मिशेल लगभग 30 मिनट तक उनके साथ थीं। एक-एक परिवार से मिलकर उन्होंने अपनी शोक संवेदना और चिंता व्यक्त की।
गुरुद्वारा सचिव कुलवंत सिंह धालीवाल और ओक क्रीक के मेयर स्टीफन स्कैफिदी ने इस मुलाकात से पहले मिशेल का अभिवादन किया। इस मुलाकात में पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी।
मुलाकात कार्यक्रम के बाद धालीवाल ने कहा, उनका आना बहुत अच्छा था। हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है।
ओक क्रीक के पुलिसकर्मी लेफ्टिनेंट ब्रायन मर्फी को श्वेत कट्टरपंथी वेड माइकल पेज ने आठ बार गोली मारी थी। मर्फी के परिवार ने मिशेल से एक अलग कमरे में मुलाकात की। इस बारे में जानकारी नहीं है कि मर्फी वहां उपस्थित थे या नहीं।
ज्ञात हो कि पेज द्वारा गुरुद्वारे में की गई गोलीबारी में चार भारतीयों सहित छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, और मर्फी सहित चार अन्य घायल हो गए थे। पेज ने बाद में खुद को भी गोली मार ली थी।
घटना में मारे गए गुरुद्वारे के प्रधान सतवंत कालेका के पुत्र अमरदीप कालेका ने बताया, यह अच्छा लगा। उन्होंने मेरे पिता के बारे में और उनकी बहादुरी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उन्हें एक हीरो कहा.. और कहा कि जो अच्छा काम उन्होंने किया है उसके लिए वह याद किए जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Michelle Obama Meets Gurdwara Shooting Victims, मिशेल ओबामा, गुरुद्वारा फायरिंग के पीड़ितों से मिलेंगी मिशेल