विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

विदाई भाषण के दौरान भावुक हुए बराक ओबामा, मिशेल और बेटी मालिया भी रोए

विदाई भाषण के दौरान भावुक हुए बराक ओबामा, मिशेल और बेटी मालिया भी रोए
विदाई भाषण के दौरान बराक ओबामा रो पड़े
शिकागो: शिकागो में राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदाई भाषण के दौरान आंखें भर आईं. उन्हें देख पत्नी मिशेल और बेटी की आंखों में आंसू आ गए. ओबामा ने मिशेल से कहा कि पिछले 25 सालों से तुम सिर्फ मेरी पत्नी और बच्चों की मां ही नहीं हो, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो. तुमने अपनी भूमिका खुद ली, इसके लिए किसी ने तुम्हें नहीं कहा था. तुमने इस जिम्मेदारी को पूरे धैर्य, अच्छी शैली और खुशीपूर्वक निभाया.

ओबामा ने आगे कहा- तुमने व्हाइट हाउस को ऐसा बनाया, जिससे वहां तक सबकी पहुंच हो गई. नई पीढ़ी के लिए तुम रॉल मॉडल बन गई. मुझे तुम पर गर्व है. तुमने देश को भी गौरवान्वित किया है.

अपनी बेटी मालिया और साशा से ओबामा ने कहा कि विशिष्ट परिस्थितियों में भी आपने जिस तरह का व्यवहार दिखाया वह सराहनीय है. क्योंकि इस दौरान आप दोनों ने सहज और सरल बने रहकर वैचारिक परिपक्वता का परिचय दिया. आप दोनों इस चकाचौंध के दौर में सौम्य बनी रहीं. इन सबक साथ ही मुझे आपका पिता कहलाने पर गर्व है.
 
barack obama

गौरतलब है कि आखिर संबोधन में ओबामा ने कहा कि घर आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि बदलाव तभी होता है जब आम आदमी इससे जुड़ता है. आम आदमी ही बदलाव लाता है. हर रोज मैंने लोगों से कुछ न कुछ सीखा. हमारे देश के निर्माताओं ने हमें अपने सपने पूरे करने के लिए आजादी दी. हमारी सरकार ने यह प्रयास किया कि सबके पास आर्थिक मौका हो. हमने यह भी प्रयास किया कि अमेरिका हर चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति, मिशेल ओबामा, साशा ओबामा, मालिया ओबामा, विदाई भाषण, शिकागो, Barack Obama, Michelle Obama, US President, Sasha Obama, Malia Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com