विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस से भेजा अंतिम क्रिसमस संदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस से भेजा अंतिम क्रिसमस संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस से अपना अंतिम क्रिसमस संदेश जारी करते हुए सभी धर्मों के अमेरिकियों को एकजुट करने वाले साझा मूल्यों को रेखांकित किया.

मिशेल ओबामा ने कहा, ‘‘विचार यह है कि हम अपने भाई के रखवाले हैं और बहन के रखवाले हैं. हमें दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा हम अपने साथ चाहते हैं.’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ये ऐसे मूल्य हैं, जो सिर्फ हमारे परिवार के ही ईसाई मूल्यों के दिशा निर्देशन में मदद नहीं करते, बल्कि यहूदी अमेरिकियों, मुस्लिम अमेरिकियों, किसी धर्म को न मानने वालों और सभी पृष्ठभूमियों के अमेरिकियों के दिशा निर्देशन में मदद करते हैं.’’
ओबामा की ओर से यह बधाई संदेश एक ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका राष्ट्रपति पद के बेहद कटु प्रचार अभियान के बाद गहराई तक विभाजित हो चुका है. इस चुनाव अभियान में डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ लगातार उत्तेजक भाषणबाजी की.

ओबामा ने इस संबोधन के दौरान राष्ट्रपति पद के अब तक के अपने कार्यकाल को याद भी किया. उन्होंने कहा कि देश उस समय की तुलना में कहीं मजबूत है, जब उन्होंने जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बाद पदभार संभाला था. उन्होंने कहा कि हम (अमेरिकी) 80 साल की सबसे भीषण मंदी से एकसाथ मिलकर उबरे.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अमेरिका को दुनिया भर में ज्यादा सम्मानित देश बनाया. हमारे बच्चों के लिए इस ग्रह की रक्षा की लड़ाई में नेतृत्व का काम अपने हाथ लिया. इसके अलावा भी बहुत कुछ किया.’’ परंपरा के मुताबिक, ओबामा दंपति ने अमेरिकी सैनिकों और उनके परिवारों का भी शुक्रिया अदा किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, मैरी क्रिसमस, व्हाइट हाउस, President Barack Obama, Michelle Obama, Merry Christmas, White House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com