विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2019

सड़क किनारे पुल पर लटका दी 19 लाशें, लिखा - ‘‘देशभक्त बनिए, वियाग्रा को खत्म कीजिए’’ 

मेक्सिको में वर्ष 2006-2012 के बीच अपने चरम पर थे. उस दौर में प्रशासन और प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को संदेश देने के लिए लोगों की हत्या कर शवों को सड़क के किनारे फेंक दिया जाता था

सड़क किनारे पुल पर लटका दी 19 लाशें, लिखा -  ‘‘देशभक्त बनिए, वियाग्रा को खत्म कीजिए’’ 
मेक्सिको में 19 शव पुल से लटके और सड़क के किनारे मिले 
मेक्सिको सिटी:

मेक्सिको पुलिस ने एक पुल से लटक रहे नौ शव और सड़क के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में सात शव बरामद किए. सड़क से थोड़ी दूर पर तीन और शव बरामद किए गए हैं. कुल मिलाकर 19 शव पुलिस ने बरामद किए. पुल से लटकते शव के पास एक बैनर भी मिला है जिसमें ड्रग माफिया ने प्रतिद्वन्द्वियों को धमकी दी है.

पश्चिमी राज्य मिचोआकान के अभियोजक ने लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है. इसे मादक पदार्थ का धंधा करने वाले गिरोहों द्वारा हिंसा की वापसी माना जा रहा है, जो मेक्सिको में वर्ष 2006-2012 के बीच अपने चरम पर थे. उस दौर में प्रशासन और प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को संदेश देने के लिए लोगों की हत्या कर शवों को सड़क के किनारे फेंक दिया जाता था.

एग्ज़ाम देने के लिए नींद से नहीं जागा लड़का, तो दादी ने बुला दी पुलिस और फिर...

मिचोआकान के अटॉर्नी जनरल एड्रियन लोपेज सोलिज ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुल से बरामद दो शव अर्धनग्न अवस्था में थे और उनके गले में फंदा था. एक क्षतविक्षत शव महिला का है. पीड़ित उरुपान शहर के हैं जिन्हें गोली मारी गई है.

पाकिस्तान की संसद में अनुच्छेद-370 पर चल रही थी बहस, तभी हुई नेताओं में झड़प, बोले - "दो टके के..."

कुछ शवों के हाथ बंधे हुए हैं. शव के पास से बरामद बैनर स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह कुख्यात गैंग जलिस्को को इंगित करता है. बैनर में लिखा है ‘‘देशभक्त बनिये, वियाग्रा को खत्म कीजिए.'' 

VIDEO: नेत्रावती नदी में मिला CCD फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com