विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2018

किम जोंग उन के साथ बैठक मनमाफिक नहीं रही, तो बीच में उठ जाऊंगा : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था कि वह जून या उससे पहले किम से मुलाकात कर सकते हैं.

किम जोंग उन के साथ बैठक मनमाफिक नहीं रही, तो बीच में उठ जाऊंगा : डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आशावान तो हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कह दिया है कि अगर दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह बैठक उनकी उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रही, तो वह बैठक से बाहर आ जाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण पर चर्चा करने के लिए आने वाले सप्ताहों में किम जोंग उन के साथ मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "अगर हमें नहीं लगेगा कि यह सफलतापूर्वक हो रहा है तो हम नहीं करेंगे... अगर मुझे लगता है कि बैठक से कोई नतीजा नहीं निकलने जा रहा, तो हम नहीं जाएंगे..." अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "अगर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलेगा, तो मैं सम्मानपूर्वक बैठक से बाहर आ जाऊंगा और फिर वही करूंगा, जो हम कर रहे हैं..."

गौरतलब है कि एक ही दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था कि वह जून या उससे पहले किम से मुलाकात कर सकते हैं. दोनों देशों के नेता बैठक के लिए पांच अलग-अलग स्थानों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इनमें से कोई भी अमेरिका में नहीं है.

ट्रंप बोले- किम जोंग के साथ बैठक पर नॉर्थ कोरिया से सीधे बातचीत कर रहा है अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर बैठक अच्छी रहती है, तो यह दुनिया के लिए अद्भुत होगा. उन्होंने कहा, "उम्मीद करता हूं कि बैठक बहुत सफल रहेगी और हम इसे लेकर उत्साहित हैं..." अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर और दक्षिण कोरियाओं के बीच बैठकों के सिलसिले के बाद यह भी उम्मीद जताई कि कोरियाई प्रायद्वीप 'सुरक्षित, समृद्ध और शांतिपूर्वक' रह सकता है.

उन्होंने कहा कि किम जोंग उन के साथ चर्चा के मुद्दों में उत्तर कोरिया में तीन अमेरिकी कैदियों की रिहाई का मुद्दा भी शामिल होगा. ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर उनको सहयोग देने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भी तारीफ की.

 जापान के प्रधानमंत्री ने उत्तर कोरिया के संबंध में ट्रंप के प्रयासों के लिए उनका समर्थन किया और उत्तर कोरिया के पूरी तरह निरस्त्रीकरण की मांग की. आबे ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत में दोनों देश आगामी अमेरिका-उत्तर कोरिया सम्मेलन के संबंध में समझौते पर पहुंचे.

VIDEO: डेटा लीक पर घिरा फेसबुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com