विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

मैकडोनाल्ड्स मुर्गा आधारित उत्पादों में एंटीबायोटिक की मात्रा सीमित करने के उपाय करेगा

मांस आधारित उत्पादों में एंटीबायोटिक दवाओं के अवशेष के कारण उनका उपभोग करने वाले लोगों में ऐसी दवाओं का असर घटने और सुपरबग के बनने की रोकथाम के लिए लिया गया निर्णय

मैकडोनाल्ड्स मुर्गा आधारित उत्पादों में एंटीबायोटिक की मात्रा सीमित करने के उपाय करेगा
प्रतीकात्मक फोटो.
  • इसी तरह का निर्णय कंपनी ने वर्ष 2016 में अमेरिकी बाजार में लिया था
  • निर्णय उन दवाओं पर लागू जिनका उपयोग मानवीय दवाओं में भी होता है
  • डब्ल्यूएचओ ने इन्हें उच्चतम प्राथमिकता वाली एचपीसीआईए दवाएं कहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयार्क: रेस्तरां श्रृंखला चलाने वाली प्रमुख कंपनी मैकडोनाल्ड्स पूरी दुनिया में मुर्गा मांस पर आधारित अपने खाद्य उत्पादों में अगले साल से एंटीबायोटिक के अवशेष सीमित रखने के सुनिश्चत उपाय करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि यह निर्णय खासकर मांस आधारित उत्पादों में एंटीबायोटिक दवाओं के अवशेष के कारण उनका उपभोग करने वाले लोगों में ऐसी दवाओं का असर घटने और सुपरबग के बनने की रोक थाम के लिए किया गया है.

इसी तरह का निर्णय कंपनी ने वर्ष 2016 में अमेरिकी बाजार में लिया था. यह उन दवाओं पर लागू होगा जिनका उपयोग मानवीय दवाओं में भी होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इन्हें उच्चतम प्राथमिकता वाली संवेदनशील महत्वपूर्ण सूक्ष्मजीव रोधी (एचपीसीआईए) दवाएं कहा जाता है.

 VIDEO : टॉयलेट में कैमरा


कंपनी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि वह दुनियाभर के बाजारों में मुर्गे के मांस से बने अपने उत्पादों में 2018 से एंटीबायोटिक का उपयोग बंद कर देगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com