विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2011

रूसी विमान में विस्फोट से तीन मरे, 44 घायल

मास्को डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर कोगायमाविया एयरलाइंस के इस विमान में 116 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मास्को: साइबेरियाई हवाई अड्डे से 116 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्यों को ले जा रहे एक विमान में उड़ान भरने के दौरान विस्फोट हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। रूस की आपात सेवाओं के मंत्रालय ने कहा कि रूस के टीयू-154एम यात्री विमान में विस्फोट हो जाने और आग लग जाने के कारण उसे साइबेरियाई शहर सुरगुट के हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान जब उड़ान भरने जा रहा था तब उसके इंजन में आग लग गई। आरएआई नोवोस्ती समाचार समिति के अनुसार, मास्को डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर कोगायमाविया एयरलाइंस के इस विमान में 116 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। मास्को जा रहे इस विमान के इंजन में उड़ान भरते ही आग लग गई। विमान चालक ने लौटने और आपात स्थिति में उतरने का फैसला किया। इसी के चलते अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन ईंधन में रिसाव के चलते विस्फोट हो गया और विमान में आग लग गई। इस विमान में रूस के मशहूर पॉप संगीत समूह ना ना के सदस्य भी सवार थे। मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी, विमान, विस्फोट, घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com