विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2019

पिता नवाज शरीफ को देखने अस्पताल पहुंचीं बेटी मरियम खुद हुईं बीमार, साथ वाले बेड पर चल रहा है इलाज

प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के निर्देश पर पंजाब गृह विभाग ने मरियम (Maryam Nawaz) को बीमार पिता को देखने जाने की अनुमति दी. पिता से मिलने के बाद मरियम भी बीमार पड़ गईं. इसके बाद उन्हें भी उसी अस्पताल में और नवाज के कमरे के बगल वाले कमरे में ही भर्ती किया गया है.

पिता नवाज शरीफ को देखने अस्पताल पहुंचीं बेटी मरियम खुद हुईं बीमार, साथ वाले बेड पर चल रहा है इलाज
नवाज को देखने अस्पताल पहुंचीं बेटी मरियम खुद बीमार हुईं, अस्पताल में भर्ती
लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) की तबियत खराब है और उन्हें उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके पिता का, प्लेटलेट घट जाने की समस्या की वजह से इजाज चल रहा है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार शरीफ (69) की प्लेटलेट्स काफी ज्यादा घट गईं और उनकी हालत गंभीर हो गई. उन्हें कोट लखपत जेल से लाहौर के सर्विस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि कोट लखपत जेल में ही सजा काट रहीं मरियम नवाज ने अपने पिता को अस्पाल में देखने जाने की अनुमति संबंधी अर्जी जवाबदेही अदालत में दाखिल की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के निर्देश पर पंजाब गृह विभाग ने मरियम को बीमार पिता को देखने जाने की अनुमति दी. पिता से मिलने के बाद मरियम भी बीमार पड़ गईं. इसके बाद उन्हें भी उसी अस्पताल में और नवाज के कमरे के बगल वाले कमरे में ही भर्ती किया गया है.

जिओ टीवी के मुताबिक, मरियम को वीवीआईपी 2 में भर्ती किया गया है वहीं उनके पिता वीवीआईपी 1 में भर्ती हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जांचें चल रही हैं.

मरियम को जवाबदेही अदालत ने धन शोधन के एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. बाद में उनकी हिरासत की अवधि दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई थी.

दुनिया से खबरें और भी हैं...

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बोले - हर आलोचना को दबाना भारत सरकार के लिए ठीक नहीं

सांसद ने बीए के एग्ज़ाम के लिए ढूंढी अपनी ही 8 हमशक्ल, पकड़ी गई तो हुआ ऐसा...

महिला अंतरिक्ष यात्री से बातचीत के गलत अंदाज के कारण विवाद में फंसे ट्रंप

ट्रक के अंदर पड़ी मिली 39 लाशें, ब्रिटेन के PM बोले - 'आखिर हुआ क्या...'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com