
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा है कि रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता नेल्सन मंडेला का 95वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरा देश तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंडेला की सेहत की ताजा स्थिति बारे में अवगत कराते हुए जुमा ने कहा कि मंडेला की हालत अभी भी नाजुक, लेकिन स्थिर बनी हुई।
जुमा ने कहा, हम सभी देशवासियों को याद दिलाते हैं कि वे 18 जुलाई को मंडेला का जन्मदिन मनाने की योजना बनाना शुरू करें। हम सभी को अपने पूर्व राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप इस दिन मानवता के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहिए।
जुमा ने मंडेला एवं उनके परिवार को अपने भीतर और अपनी प्रार्थनाओं में बनाए रखने के लिए जनता को धन्यवाद दिया।
संयुक्त राष्ट्र ने 2009 में मंडेला के जन्मदिन 18 जुलाई को 'नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल डे' के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।
दक्षिण अफ्रीका में चौथे 'अंतरराष्ट्रीय मंडेला दिवस' पर आधिकारिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कई संस्थाओं ने भी परोपकार के कार्य के अलावा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं