अमेरिका में रविवार दोपहर को एक शख्स ने खुद को इजरायल दूतावास के सामने आग लगा ली. इस घटना की जानकारी अथॉरिटी द्वारा दी गई है. अमेरिकी गुप्त सेवा अधिकारियों, डीसी फायर और ईएमएस द्वारा ऑनलाइन की गई पोस्ट के मुताबिक आग पर काबू पाने के बाद उस व्यक्ति को एक क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि शख्स की हालत गंभीर है.
लोकल पुलिस और अमेरिकी गुप्त सेवा इस मामले की जांच कर रहे हैं. गाजा में युद्ध के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन का निशाना इजरायल का दूतावास रहा है. गाजा में युद्ध के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि विरोध प्रदर्शन 7 अक्टूबर के बाद शुरू हुआ जब गाजा पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास ने सीमा पार हमले में 1,200 इजरायलियों को मार डाला और 253 को बंधक बना लिया.
फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से, इज़रायली सेनाओं ने तटीय क्षेत्र के विरुद्ध एक सैन्य अभियान छेड़ दिया है, जिससे इसका अधिकांश भाग बर्बाद हो गया है, जिसमें लगभग 30,000 लोग मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें : लेबनान हमले में बड़े हिज़्बुल्लाह कमांडर की मौत, इजराइल का दावा
यह भी पढ़ें : VIDEO: 7 हथियारबंद और हमास के सबसे कम उम्र के बंधक के साथ इजरायली महिला
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं