विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2022

नेपाल में ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ा शख्स, घंटों तक रोकी गई बिजली आपूर्ति

नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) को नुवाकोट में ट्रांसमिशन लाइन पर एक व्यक्ति के चढ़ने के बाद बिजली परियोजना को बंद करने और त्रिशूली 3ए हाइडल स्टेशन लाइन की बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए विवश होना पड़ा.

नेपाल में ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ा शख्स, घंटों तक रोकी गई बिजली आपूर्ति
त्रिशूली 3ए हाइडल स्टेशन की क्षमता 60 मेगावाट है.
नुवाकोट:

नेपाल के नुवाकोट के हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्लांट में एक व्यक्ति के पावर ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ने की वजह से बिजली उत्पादन ठप हो गया है. नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) को नुवाकोट में ट्रांसमिशन लाइन पर एक व्यक्ति के चढ़ने के बाद बिजली परियोजना को बंद करने और ऊपरी त्रिशूली 3ए हाइडल स्टेशन लाइन की बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए विवश होना पड़ा.

त्रिशूली 3ए हाइडल स्टेशन की क्षमता 60 मेगावाट है. जिस व्यक्ति की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई उसकी पहचान स्थानीय पुलिस ने नुवाकोट जिले के बेलकोटगढ़ी नगर पालिका-13 के घालेगांव की मैला बीके के रूप में की है. प्रवक्ता सुरेश भट्टराई ने एएनआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, "बीके सुबह 10 बजे (एनएसटी) के बाद ट्रांसमिशन तारों चढ़ा हुआ था, इसलिए हमने बिजली की आपूर्ति में कटौती की है."

ये भी पढ़ें: परवेज मुशर्रफ की हो सकती है वतन वापसी, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री दिए संकेत

एनईए के अधिकारी के अनुसार, बिजली आपूर्ति में व्यवधान के कारण देश को औसतन लगभग 10 लाख नेपाली रुपये का नुकसान हुआ है. इस बीच, ऊर्जा मंत्री, पम्फा भुसाल ने भी नेपाल सेना से अपील की है कि वह व्यक्ति को ट्रांसमिशन लाइन से नीचे उतारने और आगे नुकसान को रोकने के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात करे.

VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठन का दिया आदेश | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com