उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद शुरू हुआ...
कुआलालंपुर:
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के बाद मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक विवाद गहराने पर कुआलालंपुर ने प्योगयांग के साथ वीज़ा-मुक्त यात्रा समझौता रद्द कर दिया है.
मलेशिया की समाचार एजेंसी ने मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिदी के हवाले से बताया कि यह 6 मार्च से प्रभावी होगा और इसके बाद उत्तर कोरिया से मलेशिया आने वालों को वीज़ा हासिल करना पड़ेगा. किम जोंग नाम की हत्या से पहले दोनों देशों के बीच परस्पर बेहतर रिश्ता था.
मलेशिया की समाचार एजेंसी ने मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिदी के हवाले से बताया कि यह 6 मार्च से प्रभावी होगा और इसके बाद उत्तर कोरिया से मलेशिया आने वालों को वीज़ा हासिल करना पड़ेगा. किम जोंग नाम की हत्या से पहले दोनों देशों के बीच परस्पर बेहतर रिश्ता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किम जोंग उन, Kim Jong Un, किम जोंग नाम, Kim Jong Nam, मलेशिया, Malaysia, उत्तर कोरिया, North Korea, वीजामुक्त यात्रा, Visa-free Entry