बीजिंग:
यातायात की समस्या से निपटने के लिए बीजिंग में कारों की बिक्री सीमित करने के फैसले पर आलोचनाओं का सामना कर रही चीन सरकार ने सीमित संख्या का लाइसेंसों की नीलामी का सीधा टीवी पर प्रसारण कराने का फैसला किया है। इसका उद्येश्य है कि इसमें भ्रष्टाचार की शिकायत से बचा जा सके। सरकारी मीडिया की खबरों के अनुसार, बीजिंग में 26 जनवरी को कार लाइसेंसों के लिए नंबर प्लेट की बिक्री लॉटरी के जरिये की जाएगी। इसका सीधा प्रसारण टीवी और इंटरनेट दोनों पर किया जाएगा। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार, बीजिंग में सालाना 2,40,000 से अधिक नई कारों के लाइसेंस प्लेट नहीं दिए जाएंगे। इसी नीति के तहत इस माह के लिए कुल 17,600 नंबर प्लेटों का आवंटन लॉटरी के जरिये किया जाना है। इसके लिए करीब 2.10 लाख आवेदन मिले हैं। उसी दिन कंपनी और संस्थागत खरीददारों को भी लाइसेंस दिए जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, लाइसेंस, लॉटरी