विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

लंदन : स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय नागरिकों का केंद्र रहा इंडिया क्लब लड़ रहा है अस्तित्व की लड़ाई

क्लब की जड़ें इंडिया लीग से जुड़ी हुई हैं जिसने ब्रिटेन में भारतीय स्वतंत्रता के लिए अभियान चलाया था.

लंदन : स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय नागरिकों का केंद्र रहा इंडिया क्लब लड़ रहा है अस्तित्व की लड़ाई
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के पास स्थित, भारत का इंडिया क्लब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. लंदन में वर्ष 1930 और 1940 के वक्त स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय नागरिकों का केंद्र रहा इंडिया क्लब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. इस इमारत को गिराए जाने की योजना बनाई जा रही है. क्लब की जड़ें इंडिया लीग से जुड़ी हुई हैं जिसने ब्रिटेन में भारतीय स्वतंत्रता के लिए अभियान चलाया था. यह ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग यानि इंडिया हाउस के पास स्थित है.

वर्ष 1946 से इसका भारतीय पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के लिए रेस्तरां और विशेष सामूहिक स्थल के तौर पर प्रयोग किया गया है. यहां कई सालों तक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी मेहमान के तौर पर आते रहे हैं.

 यह भी पढे़ं : ब्रिटेन में हुए ट्यूब ट्रेन बम हमले के मामले में एक और गिरफ्तार

अब इस इमारत को बदलकर एक आधुनिक होटल के तौर पर स्थापित किए जाने की योजना बनाए जाने की बात सामने आई है.

VIDEO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नए साल की पूर्व संध्या पर दिया गया पूरा भाषण​
गोल्डसैंड होटल्स लिमिटेड के निदेशक यादगार मार्कर अब ब्रिटेन की धरोहरों में इसे सूचीबद्ध करने को को लेकर अभियान चला रहे हैं ताकि इस ऐतिहासिक स्थल को समाप्त होने से बचाया जा सके.(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com