विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2017

लंदन ब्रिज के हमलावर ने ‘साढ़े सात टन के ट्रक के इस्तेमाल’ की बनायी थी योजना

स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक-निरोधी कमान के कमांडर डीन हेडेन ने कहा, ‘चिंताजनक तथ्य यह है कि बट ने उस दिन सुबह साढ़े सात टन के ट्रक को भाड़े पर लेने का प्रयास किया था.

लंदन ब्रिज के हमलावर ने ‘साढ़े सात टन के ट्रक के इस्तेमाल’ की बनायी थी योजना
फाइल फोटो
लंदन: ब्रिटिश मीडिया की खबरों के मुताबिक लंदन ब्रिज का पाकिस्तानी मूल का हमलावर अगर साढ़े सात टन के एक ट्रक को किराए पर लेने में कामयाब हो पाता तो इस घटना में मरने वालों की संख्या कही ज्यादा होती. बीबीसी की खबर के मुताबिक भुगतान सफल नहीं हो पाने के कारण इस हमले के सरगना खुर्रम शाजाद बट बड़े ट्रक को भाड़े पर नहीं ले सका. बट (27) ने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर तीन जून को आतंकी हमले को अंजाम दिया. इस घटना में आठ लोग मारे गए और कम-से-कम 50 लोग घायल हुए थे.

स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक-निरोधी कमान के कमांडर डीन हेडेन ने कहा, ‘चिंताजनक तथ्य यह है कि बट ने उस दिन सुबह साढ़े सात टन के ट्रक को भाड़े पर लेने का प्रयास किया था. भुगतान का विवरण उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण भाड़े पर ट्रक देने वाले ने बात को आगे नहीं बढ़ाया. उसका परिणाम ज्यादा बुरा होता.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com