खालिजा जिया की फाइल फोटो (एपी फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया को लेकर जा रही कार पर उस वक्त गोलियां चलाई गईं जब वह ढाका के एक बाजार में रुकीं। यह जानकारी खालिदा के सचिव ने सोमवार देर रात दी। टीवी फुटेज में दिखाया गया कि कई लोग खालिदा के काफिले पर हमला कर रहे हैं।
बांग्लादेश के राजनीतिक संकट में इस हमले को एक खतरनाक मोड़ के तौर पर देखा जा रहा है। यह हमला उस वक्त हुआ जब खालिदा मेयर के चुनाव में किस्मत आजमा रहे एक उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए व्यस्त बाजार में रुकीं। मेयर के चुनाव ढाका में इस महीने के अंत में होने वाले हैं।
खालिदा के निजी सचिव शिमुल विश्वास ने बताया, ‘‘वह बाल-बाल बचीं क्योंकि उनकी कार बुलेट प्रूफ थी। लेकिन कार पर गोलियों के निशान अब भी हैं।’’ पुलिस ने बताया कि वह गोलियां चलने के दावों की पड़ताल कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता जहांगीर आलम ने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने झड़पों के दौरान गोलियां चलने की आवाजें सुनी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’
बांग्लादेश के राजनीतिक संकट में इस हमले को एक खतरनाक मोड़ के तौर पर देखा जा रहा है। यह हमला उस वक्त हुआ जब खालिदा मेयर के चुनाव में किस्मत आजमा रहे एक उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए व्यस्त बाजार में रुकीं। मेयर के चुनाव ढाका में इस महीने के अंत में होने वाले हैं।
खालिदा के निजी सचिव शिमुल विश्वास ने बताया, ‘‘वह बाल-बाल बचीं क्योंकि उनकी कार बुलेट प्रूफ थी। लेकिन कार पर गोलियों के निशान अब भी हैं।’’ पुलिस ने बताया कि वह गोलियां चलने के दावों की पड़ताल कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता जहांगीर आलम ने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने झड़पों के दौरान गोलियां चलने की आवाजें सुनी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, विपक्षी नेता खालिदा जिया, जानलेवा हमला, Bangladesh, Opposition Leader Khalida Zia, Life Attack