त्रिपोली:
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने त्रिपोली में सुरक्षा व्यवस्था की नाजुक स्थिति और तेल से समृद्ध पूर्वी भाग में छिड़ी लड़ाई का हवाला देते हुए चेतावनी दी है कि लीबिया फिर से बड़े पैमाने पर संघर्ष से घिर सकता है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सुरक्षा परिषद को सौंपी गई एक रिपोर्ट में इस देश में नई सैन्यवृद्धि और मौजूदा राजनीतिक गतिरोध पर चिंता जाहिर की है.
गुटेरेस ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का अब लीबिया के क्षेत्रों पर नियंत्रण नहीं है लेकिन उसके सदस्यों को यहां देखा गया है. विभिन्न जगहों पर होने वाले हमलों के लिए इस संगठन को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब भी निशाने पर है. लीबिया में साल 2011 में हुए विद्रोह और तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी की हत्या के बाद से यहां संघर्ष की स्थिति बनी हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुटेरेस ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का अब लीबिया के क्षेत्रों पर नियंत्रण नहीं है लेकिन उसके सदस्यों को यहां देखा गया है. विभिन्न जगहों पर होने वाले हमलों के लिए इस संगठन को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब भी निशाने पर है. लीबिया में साल 2011 में हुए विद्रोह और तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी की हत्या के बाद से यहां संघर्ष की स्थिति बनी हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं