एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि लीबिया में विपक्ष के कई लोग लापता हैं। इन लोगों के गद्दाफी के समर्थक सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ लिए जाने की आशंका है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि लीबिया में विपक्ष के कई लोग लापता हैं। इन लोगों के गद्दाफी के समर्थक सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ लिए जाने की आशंका है। एमनेस्टी ने कहा कि फरवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक लापता होने के 30 से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें कई सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हैं। संगठन ने संभावना जताई है कि गद्दाफी के समर्थकों ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया है। कई बंदियों को गद्दाफी के कब्जे वाले पूर्वी लीबिया में भेज दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, गद्दाफी, क्रांति, एमनेस्टी