वाशिंगटन:
लीबिया में बगावत की आंच झेल रहे मुअम्मर गद्दाफी को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अब अगर लीबिया में किसी भी तरह की हिंसा होती है, तो उसके लिए लीबिया के नेता ही जवाबदेह होंगे। ओबामा ने बयान में कहा है, मैं कर्नल गद्दाफी के इर्द-गिर्द जमा सभी करीबियों को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं। यह उनको तय करना होगा कि वह आगे किस तरह से आगे की कार्रवाई करना चाहते हैं और वे वहां किसी भी जगह जारी हिंसा के लिए जवाबदेह होंगे। उन्होंने लीबिया में हिंसा के जारी रहने की स्थिति में अन्य कार्रवाई अपनाने की भी बात कही है।