विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2011

लीबिया में चार पत्रकार लापता

वाशिंगटन: लीबिया में जारी राजनीतिक संकट के बीच अमेरिकी समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के चार पत्रकार वहां लापता हो गए हैं। वे लीबिया के अजदाबिया शहर से रिपोर्टिंग कर रहे थे। समाचार पत्र ने बुधवार को सम्पादकों के हवाले से लिखा है कि मंगलवार सुबह तक वे पत्रकारों के सम्पर्क में थे। उसके बाद उनकी कोई सूचना नहीं है। लापता पत्रकारों में पुलित्जर पुरस्कार विजेता एंथनी शदीद, स्टीफन फेरेल (रिपोर्टर और वीडियोग्राफर) और दो फोटोग्राफर टेलर हिक्स तथा एडारियो शामिल हैं। 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के कार्यकारी सम्पादक बिल केलर ने कहा, "हमने त्रिपोली में लीबिया सरकार के अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वे पत्रकारों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए प्रयासरत हैं।"  केलर के अनुसार इस तरह के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं कि लापता पत्रकारों को अजदाबिया और बेंगाजी के बीच नाके पर नजरबंद किया गया है। लेकिन इस बारे में अभी कोई पुष्ट सूचना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, पत्रकार, लापता