लाहौर:
प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-झंगवी के एक शीर्ष आतंकवादी को हिरासत में लिया गया है। पंजाब प्रांत में कई सारे हमले के बाद इस सुन्नी आतंकी संगठन के प्रमुख को नजरबंद कर लिया गया है। पंजाब सरकार ने लश्कर-ए-झंगवी के अभियान प्रमुख मलिक इशाक के करीबी सहयोगी रसूल शाह को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के कानून के तहत 30 दिनों के लिए हिरासत में भेजा है। आतंकवाद और अल्पसंख्यक शियाओं पर हमले के कई मामलों में इशाक के साथ सह-आरोपी शाह को इससे पहले उनके गृहनगर बहवलनगर तक सीमित कर दिया गया था। पुलिस के अतिथिगृह में बंद शाह को 30 दिनों के लिए जेल भेजा गया है। इशाक को लाहौर के कोट लखपत जेल से 14 साल की कैद के बाद जुलाई में रिहा किया गया। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उन्हें रिहा किया गया। न्यायालय ने कहा कि अभियोजन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत दे पाने में नाकाम रहा। इशाक को रहीम यार खान में गुरुवार को 10 दिनों की नजरबंदी में रखा गया। खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि संगठन के लोग बेहद आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त हैं, जिससे पंजाब में जातीय हिंसा हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि शाह और इशाक की हिरासत अवधि 90 दिनों से बढ़ाई जा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लश्कर-ए-झंगवी, पाकिस्तान, आतंकी