विज्ञापन

लंदन में खूब जमा रंग! विजय माल्या और ललित मोदी का ग्रैंड पार्टी में गाना गाते यह वीडियो वायरल

ललित मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों फ्रैंक सिनात्रा का फेमस गाना "माई वे" गाते दिख रहे हैं. आसपास मेहमानों की भीड़ लगी थी और ललित मोदी के अनुसार यह उनकी हर साल आयोजित होने वाली समर पार्टी थी.

विजय माल्या और ललित मोदी का ग्रैंड पार्टी में गाना गाते यह वीडियो वायरल

  • ललित मोदी और विजय माल्या का पार्टी में मस्ती करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है.
  • वीडियो में दोनों फ्रैंक सिनात्रा का गाना "माई वे" गाते दिख रहे हैं.
  • पार्टी में 310 से अधिक मित्र और परिवार के सदस्य शामिल थे. क्रिस गेल ने भी पार्टी में शामिल होकर इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की.
  • ललित मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप हैं. विजय माल्या 2016 से भारत से बाहर हैं और उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मजे तो ललित मोदी और उनके ‘अच्छे दोस्त' विजय माल्या कर रहे हैं. दोनों का एक वीडियो वायरल है जिसमें दोनों लंदन की एक भव्य पार्टी में मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों पार्टी में लुत्फ उठाते हुए कैरिओकी परफॉर्मेंस दे रहे हैं जिसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक चलता है और दोनों माइक पकड़कर गाना गा रहे हैं. ललित मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों फ्रैंक सिनात्रा का फेमस गाना "माई वे" गाते दिख रहे हैं. आसपास मेहमानों की भीड़ लगी थी और ललित मोदी के अनुसार यह उनकी हर साल आयोजित होने वाली समर पार्टी थी.

वीडियो में इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और पूर्व शराब कारोबारी और एयरलाइन टाइकून विजय माल्या ब्रिटिश राजधानी में ललित मोदी के आवास पर आयोजित कैरिओकी सेशन में इन्जॉय कर रहे हैं.

ललित मोदी ने कहा कि इस पार्टी में 310 से अधिक मित्रों और परिवार के लोगों ने शिरकत की थी. इसमें कई देशों से आए अतिथि भी शामिल थे. उपस्थित लोगों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल थे, जिन्होंने मोदी और माल्या दोनों के साथ अपनी एक तस्वीर वाली एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड की. उनके कैप्शन में लिखा था: "हम इसे जी रहे हैं. एक प्यारी शाम के लिए धन्यवाद." गेल ने स्टोरी में दोनों को टैग किया था.

ललित मोदी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "310 दोस्तों और परिवार के साथ एक अद्भुत रात बिताई. बहुत से लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से यात्रा की. इस शाम में भाग लेने वाले और इसे मेरे लिए सबसे खास रातों में से एक बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद... आशा है कि यह वीडियो इंटरनेट पर धूम नहीं मचाएगा. निश्चित रूप से विवादास्पद. लेकिन मैं यही सबसे अच्छा करता हूं." 

इंस्टाग्राम पोस्ट में कैरिओकी सेटअप के लिए संगीतकार कार्लटन ब्रैगेंजा को भी धन्यवाद दिया गया और मिस्टर गेल को उनके लोकप्रिय उपनाम "यूनिवर्स बॉस" से याद किया गया.

ललित मोदी, विजय माल्या पर क्या आरोप हैं?

इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोदी ने वित्तीय गड़बड़ी के कई आरोपों के बीच 2010 में भारत छोड़ दिया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ कई मामले चलाए हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग, बोली हेरफेर और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत उल्लंघन से संबंधित आरोप शामिल हैं. भारत ने बार-बार ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन वह ब्रिटिश निवासी बना हुआ है.

ललित मोदी अब 60 वर्ष के हो चुके हैं. वो लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनके खिलाफ मामले राजनीति से प्रेरित हैं.

वहीं यूनाइटेड ब्रुअरीज के पूर्व अध्यक्ष और अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर 68 वर्षीय विजय माल्या ने बढ़ते कर्ज और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच 2016 में भारत छोड़ दिया. भारत सरकार ने उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत "भगोड़ा आर्थिक अपराधी" घोषित किया. पिछले हफ्ते, यूके के हाई कोर्ट ने 2021 दिवालियापन आदेश के खिलाफ विजय माल्या द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया. 

पिछले साल एक सोशल मीडिया पोस्ट में, विजय माल्या ने कहा था कि भारत में अधिकारियों ने 14,131 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त और बहाल की है. उनका दावा है कि यह राशि किंगफिशर एयरलाइंस के कर्ज से अधिक है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं अभी भी एक आर्थिक अपराधी हूं. जब तक ईडी और बैंक कानूनी तौर पर यह नहीं बता देते कि उन्होंने कर्ज से दो गुना से अधिक कैसे जब्त कर लिया, मैं राहत का हकदार हूं, जिसके लिए मैं प्रयास करूंगा." उन्होंने 900 करोड़ रुपये के आईडीबीआई बैंक लोन को लेकर उनके खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई पर भी सवाल उठाए.

जवाब में, ललित मोदी ने कहा था, "यह भी बीत जाएगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com