विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

ब्रिटेन के विपक्षी नेता जेरेमी कोर्बीन के खिलाफ पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव

ब्रिटेन के विपक्षी नेता जेरेमी कोर्बीन के खिलाफ पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव
विपक्षी नेता जेरेमी कोर्बीन की फाइल फोटो
लंदन: ब्रिटेन में ब्रेग्जिट पर जनमत संग्रह के चौंकाने वाले नतीजे आने के बाद विपक्षी नेता जेरेमी कोर्बीन के खिलाफ उनकी लेबर पार्टी के सांसदों की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 172, जबकि इसके विरोध में 40 वोट पड़े। हालांकि यह बाध्यकारी नहीं है। इसके बाद शैडो कैबिनेट (विपक्षी समानांतर मंत्रिमंडल) से इस्तीफों का तांता लग गया और कोर्बीन से पद छोड़ने को कहा गया।

हालांकि, नेता के सहयोगियों ने उनके आलोचकों से कहा कि अगर वह उन्हें चुनौती देना चाहते हैं तो एक औपचारिक नेतृत्व प्रतिस्पर्धा करें। अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले सांसदों में शामिल डेम मार्गरेट हॉज ने कहा कि उन्हें जेरेमी को जबरदस्त रूप से खारिज किए जाने पर यकीन नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि जेरेमी को अपनी स्थिति को समझना चाहिए और गरिमा के साथ पद छोड़ देना चाहिए।

जेरेमी की शैडो कैबिनेट के 20 से अधिक सदस्यों और इतनी ही संख्या में कनिष्ठ मंत्रियों के सोमवार को वॉकआउट कर जाने के बाद हाउस ऑफ कामंस की हंगामेदार बैठक में कोर्बीन को इस्तीफे की मांगों का सामना करना पड़ा था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, लेबर पार्टी, जेरेमी कोर्बीन, अविश्वास प्रस्ताव, शैडो कैबिनेट, Britain, Labour Party, Jeremy Corbyn, Shadow Cabinet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com