बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की वार्ता की पेशकश को ठुकरा दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि विपक्ष की तरफ से बुलाए गए 60 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद के बाद वह वार्ता को तैयार हैं।
हसीना और जिया के बीच शाम को फोन पर बातचीत हुई ताकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख के साथ वार्ता की संभावनाओं को तलाशा जा सके। समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच पिछले एक दशक में पहली बार बातचीत हुई है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने जिया को अपने सरकारी आवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था ताकि वर्तमान राजनीतिक गतिरोध को खत्म किया जा सके लेकिन विपक्ष की नेता ने पेशकश को ठुकरा दिया जबकि वह 29 अक्टूबर को बंद की मियाद खत्म होने के बाद ही वार्ता पर सहमत हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं