त्रिपोली/वाशिंगटन:
लीबिया के नेता मुअम्मर कज्जाफी ने देश में गठबंधन सेनाओं की ओर से हवाई हमले शुरू होने के बाद से पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आकर संघर्ष में जीत का प्रण लेने के साथ ही कहा कि वह अपने देश में शहीद के रूप में मरना पसंद करेंगे। कज्जाफी ने राजधानी त्रिपोली के पास स्थित अपनी छावनी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जीत का प्रण लिया। लीबियाई टेलीविजन ने कज्जाफी के इस संक्षिप्त संबोधन का सीधा प्रसारण किया। पिछले एक सप्ताह में कज्जाफी का यह पहला सार्वजनिक संबोधन था। टेलीविजन चैनल ने कज्जाफी को बालकनी से अपने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते दिखाया। उन्होंने गठबंधन सेना की ओर से लीबियाई सेना पर पश्चिमी देशों की सेनाओं की ओर से किये जाने वाले हमलों को अन्यायपूर्ण करार देते हुए उसकी निंदा की और कहा, बहुत कम समय तक चलने वाले संघर्ष में हम उन्हें पराजित कर देंगे और लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष में भी हम उन्हें पराजित कर देंगे। सरकारी टेलीविजन चैनल ने कहा कि कज्जाफी बाब अल अजीजिया स्थित तीन मंजिला आवासीय परिसर से अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इसी परिसर पर रविवार की रात मिसाइल से हमला किया गया था। गठबंधन सेनाओं की ओर से त्रिपोली में लगातार चौथी रात हमले के बाद 41 वर्ष तक लीबिया पर शासन करने वाले 68 वर्षीय कज्जाफी ने कहा कि वह गठबंधन सेनाओं के खिलाफ एक ऐतिहासिक युद्ध लड़ेंगे। कज्जाफी का यह आक्रामक तेवर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि लीबिया के खिलाफ सैन्य अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि कज्जाफी सत्ता में हैं या जब तक वह अपने ही लोगों के प्रति अपना रुख नहीं बदलते। कज्जाफी ने अपने समर्थकों से कहा कि उनके देश पर सनकी फांसीवादी ताकतों ने हमला कर दिया है। उन्होंने बढ़ते विद्रोह को कुचलने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, मैं देश छोड़कर नहीं जाने वाला। मैं यहां एक शहीद के रूप में मरना पसंद करूंगा। उन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को चूहे और भाड़े के सैनिक करार दिया जो मौत की सजा के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता से आह्वान करेंगे कि वह तब तक देश के एक एक घर की सफाई करें जब तक कि सभी प्रदर्शनकारी आत्मसमर्पण नहीं कर देते। कज्जाफी ने साथ ही लीबियाई नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपनी वफादारी प्रदर्शित करने के लिए सड़कों पर उतरें। उन्होंने कहा, आप सभी में से जो भी मुअम्मर कज्जाफी को प्यार करते हैं सड़क पर उतरें, सड़कों को सुरक्षित करें और प्रदर्शनकारियों को मार भगायें, पकड़ें और उन्हें सरकार को सौंप दें।