अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के विमान को रविवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद तकनीकी खामी की वजह से मैरीलैंड स्थित ज्वाइंट बेस एंड्रियू वापस लौटना पड़ा. वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर ग्वाटेमाला जा रही थीं. विमान के ज्वाइंट बेस एंड्रियू वापस लौटने के बाद कमला हैरिस ने संवाददाताओं से कहा, "मैं ठीक हूं. मैं ठीक हूं. हम सभी ने थोड़ी प्रार्थना की, लेकिन अब हम सब ठीक हैं."
विमान में खामी के बाद उप राष्ट्रपति कमला हैरिस दूसरे विमान से रवाना हुईं और एक पूल रिपोर्ट में कहा गया है कि वह रविवार शाम को सुरक्षित ग्वाटेमाला पहुंच गईं. उप राष्ट्रपति की प्रवक्ता सायमोन सैंडर्स ने कहा कि उनकी यात्रा कार्यक्रम में कोई खास देरी नहीं हुई.
सैंडर्स ने कहा, "उड़ान के दौरान चालक दल के सदस्यों ने पाया कि लैंडिंग गेयर में कुछ दिक्कत है, जिससे आगे यांत्रिक समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि, तत्काल कोई सुरक्षा से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन एहतियात बरतते हुए वे ज्वाइंट बेस एंड्रियू लौट आए."
विमान में एक सवार एक जर्नलिस्ट ने विमान के उड़ान भरने के वक्त लैंडिग गियर से "एक असामान्य सी आवाज" आने की सूचना दी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि विमान की लैंडिंग "पूरी तरह से सामान्य" थी.
वीडियो: लैंडिंग गियर खराब होने के बाद एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं