विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2011

इटली के चार पत्रकारों को त्रिपोली में बंधक बनाया

रोम: लीबिया में बुधवार को अगवा किए गए इटली के चार पत्रकारों को त्रिपोली के दक्षिण में स्थित एक उपनगरीय इलाके में रखा गया है। बेंघाजी में मौजूद इटली के राजनयिक गुईदो डेन सैन्टिक्स ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक हथियारबंद आतंकवादियों ने समाचार पत्र 'कूरीएरे डेला सेरा' के दो संवाददाताओं एलिसाबेता रोसासपीना और गुईसेपी सारसिना को दो अन्य लोगों के साथ अगवा कर लिया गया। 'ला स्टाम्पा' और 'एवीनीएरे' समाचार पत्र के संवाददाताओं डोमिनिको क्वि रको और क्लाउडियो मोनिकी को भी अगवा कर लिया गया। इटली के राजनयिक ने एक समाचार पत्र की रपट का हवाला देते हुए कहा, चारों संवाददाताओं को त्रिपोली में बाब-अल-अजीजिया जिले और रिक्सास होटल के बीच कहीं रखा गया है। इटली के एक समाचार पत्र की रपट के मुताबिक कार से जा रहे संवाददाताओं को हथियारंबद लोगों ने बुधवार को रोककर अगवा कर लिया। उन्होंने चालक की हत्या कर दी और उनके साथ लूटपाट की। बाद में उन्हें लीबिया के नेता मुअम्मार गद्दाफी के समर्थकों को सौंप दिया गया। चारों संवाददाताओं में से एक क्लाउडिओ मोनिकी 'एवीनीएरे' समाचार पत्र के प्रबंधन से सम्पर्क करने में सफल हो गया और उसने इस घटना की जानकारी दी। उधर, यूरोपीय संघ की विदेश नीति की अध्यक्ष कैथरीन एस्टोन ने उम्मीद जाहिर की है कि संवाददाताओं को जल्द से जल्द रिहा करा लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com