विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2011

एंजेलीना जोली ने किया अफगानिस्तान का दौरा

लंदन: हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने अफगानिस्तान के शरणार्थियों से मिलने के लिए इस हफ्ते वहां का दौरा कर सबको हैरत में डाल दिया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिलिस में रविवार रात आयोजित अकादमी अवार्ड समारोह से 35 वर्षीय एंजेलीना चुपचाप निकलीं और सोमवार को काबुल के लिए रवाना हो गईं। एंजेलीना संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत भी हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपनी दो दिवसीय यात्रा में उन्होंने वहां जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे शरणार्थियों से मुलाकात की। मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का सम्मान करने के लिए एंजेलीना ने अपने सिर को भी ढक रखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंजेलीना जोली, अफगानिस्तान