विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

परमाणु हमले के 70 साल बाद अमेरिका के वरिष्ठतम अधिकारी जॉन कैरी आए हिरोशिमा

परमाणु हमले के 70 साल बाद अमेरिका के वरिष्ठतम अधिकारी जॉन कैरी आए हिरोशिमा
कैरी को उस चिट्ठी की एक प्रति दी गई जो अब्राहम लिंकन ने जापानी टायकून को लिखी थी
हिरोशिमा: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने हिरोशिमा में परमाणु बम हमले के सात दशक बाद शांति और परमाणु मुक्त विश्व का संदेश देने वाले स्मारक का दौरा किया। इतिहास में पहली बार अमेरिका ने हिरोशिमा पर ही परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया था और इस हमले में 1.4 लाख जापानी मारे गए थे।

कैरी इस शहर की यात्रा करने वाले अमेरिका के वरिष्ठतम अधिकारी बन गए हैं। उन्होंने सात औद्योगिक देशों के अन्य विदेश मंत्रियों के साथ इस शांति संग्रहालय का दौरा किया और यहां पास ही स्थित पार्क में पत्थर से बने स्मारक पर पुष्पाहार अर्पित किए। यहां से कुछ ही दूरी पर हिरोशिमा की पहचान 'एटॉमिक बॉम्ब डोम' था जो इस बम हमले का शिकार बनी इमारत है। बम हमले में क्षतिग्रस्त हुई इस इमारत के गुंबद के छड़ें साफ नजर आते हैं।

अमेरिका समेत जी-7 देशों के झंडे लिए खड़े लगभग 800 जापानी लोग इस अवसर पर छाई उदासी को दूर कर रहे थे। कैरी ने इस अवसर पर सार्वजनिक तौर पर संबोधन तो नहीं दिया लेकिन इस दौरान वह जापानी विदेशमंत्री और हिरोशिमा के मूल निवासी फुमियो किशिदा की बांह थामकर उनके कान में कुछ कहते नजर आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी, हिरोशिमा-नागासाकी, परमाणु बम हमला, जापान, John Kerry, Hiroshima And Nagasaki Blasts, Nuclear Bomb Attack, Japan, US Secretary Of State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com