इराक के हालात को देखते हुए अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन कैरी बगदाद पहुंच गए हैं। उधर, आईएसआईएस के आतंकियों ने कई और शहरों पर कब्जा कर लिया है।
सुरक्षाबलों के हटने के बाद पश्चिमी इराक में सुन्नी आतंकवादी आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने 21 लोगों को मार दिया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि अन्य क्षेत्रीय देशों में भी अशांति फैल सकती है।
इराकी बलों को नुकसान की कड़ी में यह ताजा झटका है। हिंसा की वजह से हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और देश के दो फाड़ होने का खतरा मंडरा रहा है।
आतंकियों ने शनिवार को अल क्येम सीमा क्रॉसिंग के बाद रवा और अना शहर पर कब्जा कर लिया।
अधिकारियों और डॉक्टरों के मुताबिक, आतंकियों ने रवा और अना में दो दिन के खून खराबे में 21 स्थानीय नेताओं को मार डाला। सरकार ने कहा कि शहरों से उसके सुरक्षाबल रणनीतिक तौर पर हट रहे हैं। शहरों पर नियंत्रण से आतंकियों के लिए पड़ोस के सीरिया का मार्ग खुल गया है।
आतंकी इराक और सीरिया को मिलाकर एक इस्लामी देश बनाना चाहता है। यह गुट वहां पर राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ बगावत में बड़ी ताकत बन चुका है।
अमेरिका चाहता है कि अरब देश सरकार गठन के लिए इराक के नेताओं पर दबाव बनाएं, जहां अप्रैल के चुनावों के बाद मामूली प्रगति हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक साक्षात्कार में कहा कि चौकस रहना होगा। उन्होंने कहा कि आईएसआईएल के आक्रामक कदम से क्षेत्र के अन्य देशों में अस्थिरता फैल सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं