विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

जेफ बेजोस, लॉरेन सांचेज की हुई शादी, देखिए कपल की पहली तस्वीर

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्‍स जेफ बेजोस और पत्रकार लॉरेन सांचेज से शादी करने के लिए इटली के खूबसूरत शहर वेनिस को चुना. 'सदी की सबसे बड़ी शादी' में शामिल होने के लिए दुनियाभर से करीब 200 से 250 हाई-प्रोफाइल मेहमान पहुंचे.

जेफ बेजोस, लॉरेन सांचेज की हुई शादी, देखिए कपल की पहली तस्वीर
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज के शादी समारोह का विरोध भी वेनिस शहर में देखने को मिला
वेनिस:

ब्‍लैक सूट में जेफ बेजोस और व्‍हाइट गाउन में लॉरेन सांचेज के चेहरे पर खिली मुस्‍कान देखते ही बन रही थी... अमेज़न कंपनी (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ ने शुक्रवार को इटली के वेनिस में लैगून में एक द्वीप पर शादी कर ली. इस शादी में बेहद अमीर और मशहूर लोगों की मौजूदगी रही. ये भव्य शादी समारोह मीडिया की नजरों से दूर रहा. लेकिन अब कपल की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है.  

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्‍स जेफ बेजोस और पत्रकार लॉरेन सांचेज से शादी करने के लिए इटली के खूबसूरत शहर वेनिस को चुना. 'सदी की सबसे बड़ी शादी' में शामिल होने के लिए दुनियाभर से करीब 200 से 250 हाई-प्रोफाइल मेहमान पहुंचे. इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर, बिल गेट्स, ओपरा विन्फ्रे, ऑरलैंडो ब्लूम, जॉर्डन की क्वीन, क्रिस जेनर, किम और क्लोई कार्डेशियन, जैसे बड़े नाम शामिल रहे. 

शादी के बाद सांचेज के वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट (laurensanchezbezos) से दो तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं. हाल ही में बने इस अकाउंट पर केवल यही दो तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं. फोटो में कोई कैप्‍शन नहीं लिखा गया है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि तस्वीर कहां से ली गई हैं. जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज के शादी समारोह का विरोध भी वेनिस शहर में देखने को मिला. कई लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com