विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 02, 2024

जापान में भूकंप के दौरान मेट्रो स्टेशन का दिल दहला देने वाला मंजर कैमरे में हुआ कैद

Japan Earthquake: जापान में भूकंप के बाद कुछ इमारतें ढह गईं, कई जगह आग लग गई और पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी भेज दी गई, जबकि जापान के तटीय इलाकों में लोगों को खाली करने का आदेश दिया गया.

Read Time: 3 mins
जापान में भूकंप के दौरान मेट्रो स्टेशन का दिल दहला देने वाला मंजर कैमरे में हुआ कैद
जापान में 1 जनवरी को आए भूकंप का मेट्रो स्टेशन पर असर...
टोक्यो:

जापान में नए साल के दिन आए सिलसिलेवार भूकंपों से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. भूकंप से कई घरों को नुकसान पहुंचा और काफी घरों में भीषण आग लग गई. कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्‍हें बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. एक दिन में आए 155 भूकंपों से हुए नुकसान का असल आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है. जापान मीडिया की खबरों में गिरी हुई इमारतें, एक बंदरगाह पर डूबी हुई नावें, बड़ी संख्‍या में जले हुए घर और कड़ाके की ठंड में बिजली के बिना रहने को मजबूर स्थानीय लोगों को दिखाया जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में रेलवे स्टेशनों पर सड़क के सिग्‍नल और डिस्प्ले बोर्ड भूकंप के बाद हिलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी तीव्रता 7.6 थी.  जापान सरकार ने भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी जारी कर दी थी, और तटीय इलाकों के निवासियों से कहा है कि वे अपने घरों में न लौटें, क्योंकि घातक लहरें अभी भी आ सकती हैं.

देश भर से हजारों सैन्‍यकर्मियों, अग्निशमन कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को नोटो प्रायद्वीप में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है. हालांकि, बुरी तरह क्षतिग्रस्त और अवरुद्ध सड़कों के कारण बचाव प्रयासों में बाधा आई है और रनवे में दरार के कारण क्षेत्र के एक हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

भूकंप के बाद कुछ इमारतें ढह गईं, कई जगह आग लग गई और पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी भेज दी गई, जबकि जापान के तटीय इलाकों में लोगों को खाली करने का आदेश दिया गया. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने शाम चार बजे के तुरंत बाद इशिकावा के तट और आसपास के प्रान्तों में भूकंप की सूचना दी, जिनमें से एक की प्रारंभिक तीव्रता 7.6 आंकी गई. 

ये भी पढ़ें :-
जापान में भूकंप से हताहतों की संख्या "बहुत ज्‍यादा", बड़े पैमाने पर नुकसान: PM फुमियो किशिदा
जापान में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में 8 की मौत, इमारतें ढहीं और लगी आग; 100 से ज्यादा घर-दुकानें जलकर राख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी राणा को किया जा सकता है भारत प्रत्यर्पित", बोले अमेरिकी अटॉर्नी
जापान में भूकंप के दौरान मेट्रो स्टेशन का दिल दहला देने वाला मंजर कैमरे में हुआ कैद
खाल उधेड़ी, शव टुकड़ों में काट बैग में भरा...कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की और उलझी गुत्थी
Next Article
खाल उधेड़ी, शव टुकड़ों में काट बैग में भरा...कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की और उलझी गुत्थी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;