तोक्यो/फुकुशिमा:
जापान में जबर्दस्त भूकंप के बाद आई सुनामी से प्रभावित फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के छह रिएक्टरों में से एक के क्षतिग्रस्त होने के चलते गंभीर संक्रमण को लेकर चिंताएं और बढ़ गईं। इससे एक दिन पहले संयंत्र के तीन कर्मचारी इस इकाई को स्थिर करने के प्रयास में उच्च विकिरण के प्रभाव में आ गए थे। जापान के परमाणु एवं औद्योगिकी सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को रिएक्टर नम्बर तीन से विकिरण लीक का पता चलने पर इस बात के संकेत मिले कि इकाई के वेसल, पाइप या वाल्व क्षतिग्रस्त हो गया है। एजेंसी के प्रवक्ता हिदेहिको निशियामा ने कहा, वर्तमान समय में हमारे निगरानी आकड़े से पता चलता है कि रिएक्टर नम्बर तीन में कुछ नियंत्रण प्रणालियां काम कर रही हैं लेकिन इस बात की आशंका अधिक है कि रिएक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है। रिएक्टर नम्बर तीन रिपीट तीन की टरबाइन इमारत में तीन कर्मचारी रेडियोधर्मी वाले जल के सम्पर्क में आ गए। इस जल में सामान्य स्तर से 10 हजार गुणा अधिक रेडियोधर्मी पदार्थ मौजूद था। इसके कारण दो कर्मचारियों का पैर संभावित रूप से विकिरण के कारण झुलस गये। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।