जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा (बाएं) और अमेरिका की राजदूत कैरोलीन कैनेडी (AFP)
जापान ने गुरुवार को घोषणा की है कि उत्तरी कोरिया ने हाइड्रोजन बम के जिस परीक्षण का दावा किया है, उसके बाद उसकी सीमाओं में रेडिएशन के स्तर में कोई बदलाव नहीं आया है। जब भी उत्तरी कोरिया भूमिगत परमाणु परीक्षण करता है, जापान में रेडिएशन की आशंका मंडराने लगती है, हालांकि उत्तरी कोरिया द्वारा इससे पहले किए गए तीनों परमाणु परीक्षणों के बाद भी कभी किसी प्रकार का रेडिएशन दर्ज नहीं किया गया।
दरअसल, उत्तरी कोरिया के परीक्षणों और मिसाइल परीक्षणों को लेकर जापान काफी संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि कोरियाई प्रायद्वीप से हवाएं जापान की ओर बहती हैं। जापान की न्यूक्लियर रेगुलेशन अथॉरिटी (एनआरए) ने एक बयान में कहा है कि प्यॉन्गयान्ग के अचानक किए गए भूमिगत विस्फोट के बाद रेडिएशन के स्तर में 'कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया...'
बयान में यह भी कहा गया कि बुधवार को जापानी वायुसेना के तीन विमानों द्वारा इकट्ठे किए गए हवा के सैम्पलों में किसी भी तरह का 'कृत्रिम रेडियोएक्टिव न्यूक्लाइड नहीं' पाया गया। एनआरए के अनुसार, इसके अलावा देशभर में स्थापित लगभग 300 मॉनीटरिंग पोस्टों पर भी बुधवार दोपहर तथा गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक (2300 बजे जीएमटी, बुधवार) रेडिएशन के स्तर में कोई महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। इसके बाद गुरुवार को भी जापानी वायुसेना के विमान हवा के सैम्पल इकट्ठे करेंगे, जिनके परिणाम के बारे में शुक्रवार को घोषणा की जाएगी।
दरअसल, उत्तरी कोरिया के परीक्षणों और मिसाइल परीक्षणों को लेकर जापान काफी संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि कोरियाई प्रायद्वीप से हवाएं जापान की ओर बहती हैं। जापान की न्यूक्लियर रेगुलेशन अथॉरिटी (एनआरए) ने एक बयान में कहा है कि प्यॉन्गयान्ग के अचानक किए गए भूमिगत विस्फोट के बाद रेडिएशन के स्तर में 'कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया...'
बयान में यह भी कहा गया कि बुधवार को जापानी वायुसेना के तीन विमानों द्वारा इकट्ठे किए गए हवा के सैम्पलों में किसी भी तरह का 'कृत्रिम रेडियोएक्टिव न्यूक्लाइड नहीं' पाया गया। एनआरए के अनुसार, इसके अलावा देशभर में स्थापित लगभग 300 मॉनीटरिंग पोस्टों पर भी बुधवार दोपहर तथा गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक (2300 बजे जीएमटी, बुधवार) रेडिएशन के स्तर में कोई महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। इसके बाद गुरुवार को भी जापानी वायुसेना के विमान हवा के सैम्पल इकट्ठे करेंगे, जिनके परिणाम के बारे में शुक्रवार को घोषणा की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, हाइड्रोजन बम, जापान, उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण, North Korea, Hydrogen Bomb, Japan, North Korea Nuclear And Missile Tests