विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, हमने इस पर भारत से बात नहीं की : अमेरिका

कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, हमने इस पर भारत से बात नहीं की : अमेरिका
प्रतीकात्मक तस्वीर
वॉशिंगटन: अमेरिका ने आज कहा कि कश्मीर भारत का एक आंतरिक मामला है और सभी पक्षों को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने कश्मीर में भारतीय बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें देखी हैं और हम हिंसा से चिंतित हैं। हम सभी पक्षों को शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की दिशा में काम करने को प्रोत्साहित करते हैं।’’

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत से बात नहीं की है क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बात नहीं की है। यह भारत सरकार का आंतरिक मामला है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, कश्मीर, कश्मीर तनाव, कश्मीर हिंसा, America, Kashmir Violence