विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2011

गुस्साई भीड़ ने इस्राइली प्रधानमंत्री के भाषण को रोका

येरुसलम: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू को मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हुई सभा में लोगों के गुस्से के कारण अपना भाषण बीच में ही रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। नेतनयाहू पिछले महीने इस्राइल के जंगलों में लगी आग से मारे गए 42 लोगों के सम्मान में आयोजित एक सभा में भाषण दे रहे थे। इस घटना में मारे गए लोगों के आक्रोशित परिजनों ने उनसे इस दुर्घटना की जिम्मेवारी लेने और इस्तीफा देने की मांग करते हुए इतने जोरदार नारे लगाए कि उन्होंने अपना भाषण रोक देना पड़ा। गृह मंत्री एली इशाई को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा और उन्हें सभा से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि अग्निशामक सेवाएं इसी मंत्रालय के तहत हैं और आग बुझाने में अक्षम रहने पर इस विभाग की भारी आलोचना हुई थी। इस्राइल में लगी अब तक की सबसे भीषण जंगल की आग यहां के तीसरे बड़े शहर हायफा तक पहुंच गई थी और नेतनयाहू को अमेरिका सहित कई देशों से मदद मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, बेंजामिन नेतनयाहू, भाषण, जंगल आग