विज्ञापन

इजरायल-ईरान के बीच यूं बीती एक और खूनी रात, दोनों तरफ से मिसाइल हमला अब भी जारी

Israel-Iran Conflict: ईरान ने मध्यस्थ देश कतर और ओमान से कहा है कि जब उस पर इजरायली हमला हो रहा, वह युद्धविराम पर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है.

इजरायल-ईरान के बीच यूं बीती एक और खूनी रात, दोनों तरफ से मिसाइल हमला अब भी जारी
Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी

इजरायल और ईरान के बीच जंग लगातार जारी है. इजरायल और ईरान ने रविवार की रात भी अपने हमले जारी रखे, एक-दूसरे के नागरिकों को मार डाला और घायल कर दिया. इस सप्ताह कनाडा में होने जा रही विश्व नेताओं की बैठक (G7) से पहले चिंता बढ़ गई कि इन दो पुराने दुश्मनों के बीच सबसे बड़ी लड़ाई व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बन सकती है.

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करने के घोषित उद्देश्य के साथ किए गए इजरायली हमलों के चार दिनों में ईरान में मरने वालों की संख्या कम से कम 224 तक पहुंच गई है, जिसमें 90% हताहत नागरिक बताए गए हैं. ईरान की न्यूज एजेंसी तस्नीम ने कहा कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजेमी और उनके डिप्टी रविवार को तेहरान पर हुए हमलों में मारे गए.

वहीं इजरायल के अधिकारियों के अनुसार, इजराइल में अब तक बच्चों सहित कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. 

ईरान ने मध्यस्थ देश कतर और ओमान से कहा है कि जब उस पर इजरायली हमला हो रहा, वह युद्धविराम पर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है. एक अधिकारी ने रविवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी.

‘कभी-कभी समझौते के लिए लड़ना पड़ता है'

इजरायल-ईरान संघर्ष को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की उम्मीद के साथ सात नेताओं के समूह G7 ने रविवार को कनाडाई रॉकीज में इकट्ठा होना शुरू कर दिया. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए उनके लक्ष्यों में ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करना या उसके पास नहीं रखना, इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करना, संघर्ष को बढ़ने से रोकना और कूटनीति के लिए जगह बनाना शामिल है.

मर्ज ने संवाददाताओं से कहा, "यह मुद्दा G7 शिखर सम्मेलन के एजेंडे में सबसे ऊपर होगा."

रविवार को शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि वह तनाव को कम करने के लिए क्या कर रहे हैं. उन्होंने रिपोर्टरों से कहा, "मुझे उम्मीद है कि कोई समझौता होगा. मुझे लगता है कि यह समझौते का समय है… कभी-कभी उन्हें इसके लिए लड़ना पड़ता है."

इजरायल पर ईरान ने दिन में पहली बार हमला किया

शुक्रवार को इजरायल द्वारा हमले की शुरुआत के बाद ईरान ने पहली बार रविवार को दिन में मिसाइल हमले किए जिससे तेल अवीव में विस्फोट हुए. रात होने के तुरंत बाद, ईरानी मिसाइलों ने मिश्रित यहूदी-अरब शहर हाइफा और इजरायल के दक्षिण में एक आवासीय सड़क पर हमला किया. तेल अवीव के पास एक शहर बैट याम में, एक अपार्टमेंट टावर पर रात भर के हमले के बाद रविवार शाम को निवासियों को एक और रात की नींद हराम करने के लिए तैयार होना पड़ा.

29 वर्षीय शेम ने कहा, "यह बहुत भयानक है. यह मजेदार नहीं है. लोग अपनी जान और अपने घर खो रहे हैं।"

तेहरान की आती तस्वीरों में दिख रहा है कि रात के समय आसमान एक फ्यूल डिपो में भीषण आग से जगमगा उठा था, जब इजरायल ने ईरान के तेल और गैस क्षेत्र के खिलाफ हमले शुरू कर दिए थे - जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था और ईरानी राज्य के कामकाज पर खतरा बढ़ गया है.

ब्रेंट क्रूड वायदा $1.17 या 1.6% बढ़कर 0015 GMT तक $75.39 प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा $1.11 या 1.6% बढ़कर $74.14 हो गया. पहले सत्र में उनमें $4 से अधिक की वृद्धि हुई थी.

ईरान के सुप्रीम लीडर को मारना चाहता था इजरायल लेकिन ट्रंप ने नहीं दी इजाजत

वाशिंगटन में, दो अमेरिकी अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ट्रंप ने हाल के दिनों में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजरायली योजना पर वीटो कर दिया था.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर, नेतन्याहू ने रविवार को फॉक्स न्यूज से कहा, "ऐसी बातचीत की बहुत सारी झूठी खबरें हैं जो कभी नहीं हुईं, और मैं उसमें शामिल नहीं होने जा रहा हूं." उन्होंने फॉक्स की "स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर" में कहा, "हमें वही करना चाहिए जो हमें करने की जरूरत है."

इजरायल ने शुक्रवार को ईरान एक आश्चर्यजनक हमले के साथ जंग शुरू किया, जिसमें ईरान की सैन्य कमान के टॉप लीडर्स को मार दिया गया और उसके परमाणु स्थलों को नुकसान पहुंचाया गया. इजरायल ने कहा कि आने वाले दिनों में अभियान तेज हो जाएगा. वहीं ईरान ने इजरायली हमले के प्रतिशोध में "नरक के दरवाजे खोलने" की कसम खाई है.

ट्रंप ने ईरान को हमला नहीं करने की चेतावनी दी

ट्रंप ने इजरायल के आक्रामक हमले की सराहना की है, जबकि ईरान के आरोपों से इनकार किया है कि अमेरिका ने इसमें भाग लिया है. उन्होंने तेहरान को चेतावनी दी है कि वह अपने जवाबी कार्रवाई में किसी भी तरह अमेरिकी लक्ष्यों को निशाना न बनाए. दो अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी सेना ने इजरायल की ओर जा रही ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में मदद की थी. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार कहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर कड़े प्रतिबंधों पर सहमत होकर युद्ध समाप्त कर सकता है. ईरान का कहना है कि यह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है लेकिन पश्चिमी देशों और परमाणु निगरानी संस्था का कहना है कि इसका इस्तेमाल परमाणु बम बनाने के लिए किया जा सकता है.

ईरान और अमेरिका के बीच रविवार को होने वाली परमाणु वार्ता का नवीनतम दौर तेहरान के यह कहने के बाद रद्द कर दिया गया कि वह इजरायली हमले के दौरान बातचीत नहीं करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com