Israel Hamas War Day 23 Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 23वां दिन है.सात अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर अचानक हमला किया था. इस हमले में 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 220 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया.इस हमले के जवाब में इजरायल लगातार हमले तेज कर रहा है.गाजा में हमास के द्वारा नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में 8000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक थे, जिनमें आधे से अधिक बच्चे थे. इजरायली सेना ने रविवार को गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू की. इसके जरिये इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी समूह को तबाह करने के उद्देश्य से तीन सप्ताह पुराने युद्ध के दूसरे चरण का आह्वान किया. इजरायली सैन्य प्रमुखों ने संकेत दिया कि वे एक विस्तारित जमीनी हमले के लिए तैयार हैं.
Israel Hamas War Updates:
"उत्तरी गाजा अब 'युद्ध का मैदान', दक्षिण में चले जाएं", गाजा सिटी के लोगों को इजरायल की सेना की चेतावनी@umashankarsingh pic.twitter.com/XiYkTZXIQu
- NDTV India (@ndtvindia) October 29, 2023
गाजा में ग्राउंड अटैक : "हमास के खिलाफ लंबी होगी ये जंग, हम लड़ेंगे और जीतेंगे"- इजरायल के PM नेतन्याहू @Ankit_Tyagi01 pic.twitter.com/30Tc2SENJP
- NDTV India (@ndtvindia) October 29, 2023
Combined combat forces of armor, combat engineers and infantry have been operating on the ground in northern Gaza since early Friday evening.
- Israel Defense Forces (@IDF) October 28, 2023
As part of the operation IDF soldiers:
🔴Identified terrorist cells attempting to launch anti-tank missiles and mortar shells and struck... pic.twitter.com/QVv44VrXD0
गाजा ने आज कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से फिलिस्तीनी क्षेत्र में 8,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, इजरायली हमले से जुड़ी मौतों की संख्या 8,000 से अधिक है, जिनमें से आधे बच्चे हैं."
इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिया है. इस बीच, हमास ने कहा कि हम इजरायल के साथ "तत्काल" कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है. हमास ने इजरायली बंधकों के बदले इजरायली जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की है.