विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2015

इस्लामिक स्टेट ने लीबिया में 30 इथोपियाई ईसाइयों की हत्या का वीडियो जारी किया

इस्लामिक स्टेट ने लीबिया में 30 इथोपियाई ईसाइयों की हत्या का वीडियो जारी किया
फाइल फोटो
त्रिपोली: इस्लामिक स्टेट जेहादी समूह ने रविवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें लीबिया में बंधक बनाए गए करीब 30 इथोपियाई ईसाइयों की कथित रूप से हत्या करते दिखाया गया है।

इस 29 मिनट के वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया है कि कैसे उग्रवादी बंधकों के दो समूह को पकड़े हुए हैं और स्क्रीन पर एक लाइन लिखी आ रही है ‘दुश्मन इथोपियाई चर्च से क्रॉस के अनुयायी।’

काला नकाब पहने एक लड़ाका पिस्तौल लहराते हुए अपने बयान में ईसाइयों को इस्लाम धर्म कबूलने की धमकी दे रहा है। फिर वीडियो में नकाबपोश उग्रवादियों द्वारा एक समुद्र तट पर करीब 12 लोगों के एक समूह का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। दूसरी वीडियो में कम से कम 16 लोगों के समूह को रेगिस्तान में गोली मारते हुए दिखाया गया है।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि बंधक कौन थे और आईएस द्वारा कितने लोगों को मारा गया है।

हत्याओं से पहले वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया है, जिसमें सीरियाई ईसाई बता रहे हैं कि कैसे उन्हें इस्लाम कबूल करने या विशेष कर देने का विकल्प दिया गया। किस प्रकार उन्होंने कर देने का विकल्प चुना। वीडियो में आईएस की मीडिया शाखा का लोगो है और यह वैसे ही फुटेज है जैसे पहले जारी किए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, सीरियाई ईसाई, आइएस, लीबिया, Ethiopian Christans, IS, Libiya, इथोपिया, Islamic State, Ethopia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com