विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

इस्लामिक स्टेट ने कहा, उसके दो समर्थकों ने कैलिफोर्निया हमले को अंजाम दिया

इस्लामिक स्टेट ने कहा, उसके दो समर्थकों ने कैलिफोर्निया हमले को अंजाम दिया
केलिफोर्निया में घटनास्थल का दृश्य (फाइल फोटो)।
वाशिंगटन: कैलिफोर्निया में सामाजिक सेवा केंद्र में हुए हमले को इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के दो समर्थकों ने अंजाम दिया था। आईएस ने अपने एक रेडियो प्रसारण अल-बयन में कहा कि कैलिफोर्निया शहर के सैन बर्नार्डिनो में बुधवार को हुए हमले को आईएस समूह के दो समर्थकों ने अंजाम दिया जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 20 अन्य जख्मी हो गए।

अमेरिकी नागरिक सैयद फारूक (28) और उनकी पत्नी तशफीन मलिक (27) हमले में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना कुछ हद तक सुनियोजित थी।

एफबीआई की जांच में आतंकी हमले के संकेत नहीं
अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी 'फेडेरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन' (एफबीआई) के प्रमुख जेम्स कोमे ने शुक्रवार को कहा कि गोलीबारी की जांच 'आतंकवादी गतिविधि' के तौर पर की जा रही है। लेकिन इसका कोई संकेत नहीं मिला है कि यह एक आतंकवादी हमला था। कोमे ने कहा, "जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि हत्यारे कट्टरपंथी थे और विदेशी आतंकवादी संगठनों से प्रेरित हो सकते हैं।" उन्होंने कहा, "हमें इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि ये हत्यारे किसी बड़े आतंकवादी समूह का हिस्सा थे। इस बात के भी संकेत नहीं हैं कि वे किसी नेटवर्क का हिस्सा थे।"

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में सामाजिक सेवा केंद्र में दंपति ने बुधवार को अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 14 लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, "इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ योजना बनाई गई थी।" शुक्रवार को यह खुलासा हुआ था कि पत्नी ने सोशल मीडिया पर आईएस के प्रति वफादारी जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट (आईएस), हमले की जिम्मेदारी, समर्थकों ने किया हमला, कैलिफोर्निया गोलीबारी, रेडियो प्रसारण, Islamic Sate, ISIS, California Attack, Radio Broadcast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com