विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

हमारे हथियार सजावट के लिए नहीं : पाकिस्तान

हमारे हथियार सजावट के लिए नहीं : पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत की ओर से उसे उकसाया गया, तो पाकिस्तान इसका उचित जवाब देगा। उन्होंने कहा कि हमारे हथियार सिर्फ सजावट के लिए नहीं हैं।

उन्होंने कहा, यदि जरूरत पड़ी, हम उनका भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।

समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने भारतीय नेताओं की ओर से किए जा रहे बयानों की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा, इस तरह के भड़काऊ बयानों के जरिये भारतीय नेता पाकिस्तान का ध्यान आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई से हटाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत, पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।

रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में तजाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के साथ बैठक में भारत की ओर से दिए गए धमकीपूर्ण बयानों को उनके समक्ष रखा।

पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट ने पिछले सप्ताह भारत के शीर्ष नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, ख्वाजा आसिफ, Pakistan, India, India-pakistan Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com