बाविज़ा (इराक):
इराक के मोसुल में इराकी फौजों की मदद कर रही अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई अभियान को धोखा देने की कोशिशों में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) लकड़ी के बने टैंकों और हम्वी का इस्तेमाल कर रहा है, और उन पर दाढ़ी वाले लोगों के पुतले भी बिठा रहा है, ताकि आतंकवादियों के उन पर तैनात होने का भ्रम हो.
इराक में अब मोसुल में ही आईएसआईएस का कब्ज़ा बचा है, और वहीं जारी लड़ाई के तहत पिछले सप्ताह उत्तरी मोसुल में एक ट्रेनिंग साइट पर फिर काबिज हुई इराकी सेना ने इस तरह का नकली साजोसामान बरामद किया. वैसे, मोसुल को सरकारी फौजों ने चारों तरफ से घेर लिया है, लेकिन अभी तक अंदर घुसने में कामयाबी सिर्फ एक दिशा से मिली है.
नज़दीक से देखे जाने पर टैंकों के ये मॉडल खिलौनों जैसे लगते हैं, लेकिन दूर से देखने पर ये असली होने का भ्रम पैदा कर सकते हैं.
लेफ्टिनेंट कर्नल अब्बास अल-अज़ाजी ने रविवार को कहा, "जिन-जिन इलाकों को हम आज़ाद करवाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारी फौजें आगे बढ़ रही हैं, वहां दाएश (आईएसआईएस का अरबी नाम, जिसे उनके विरोधी इस्तेमाल करते हैं) ने सेना के विमानों को भटकाने के लिए लकड़ी के बने टैंकों और वाहनों का इस्तेमाल किया..."
यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन नकली टैंकों की वजह से आईएसआईएस को हवाई बमबारी रोकने में कितनी कामयाबी मिली. दरअसल, इराकी फौजों के लिए इराकी इलाकों से आईएसआईएस को खदेड़ देने के लिए हवाई बमबारी बेहद ज़रूरी है, जिसे रोकने की कोशिशें आईएसआईएस लगातार करता है.
अमेरिकी वायुसेना के बगदाद स्थित प्रवक्ता कर्नल जॉन डॉरियन ने कहा कि गठबंधन सेना पिछले कुछ वक्त से देख रही है कि आईएसआईएस इस तरह के नकली वाहनों का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने कहा, "हम इसे टैक्टिकल डिसेप्शन कहते हैं... दाएश यह करता रहा है, और यह निश्चित रूप से वह तरकीब है, जिसका इस्तेमाल दुश्मन आमतौर पर किया करते हैं..."
कर्नल जॉन डॉरियन ने कहा, "दरअसल यह उतनी बड़ी परेशानी नहीं है, जितनी हमने अन्य कुछ चीज़ों से होती देखी है..." मसलन - सल्फर प्लान्ट में आग लगाना और मोसुल के दक्षिण में स्थित तेल के कुओं को आग में झोंक देना.
इन नकली वाहनों के अलावा ट्रेनिंग साइट पर दो बड़ी बथियारबंद गाड़ियां भी बरामद हुईं, जिन्हें आतंकवादियों ने दुश्मन ठिकानों पर हमले करने के लिए इस्तेमाल किया था.
© Thomson Reuters 2016
इराक में अब मोसुल में ही आईएसआईएस का कब्ज़ा बचा है, और वहीं जारी लड़ाई के तहत पिछले सप्ताह उत्तरी मोसुल में एक ट्रेनिंग साइट पर फिर काबिज हुई इराकी सेना ने इस तरह का नकली साजोसामान बरामद किया. वैसे, मोसुल को सरकारी फौजों ने चारों तरफ से घेर लिया है, लेकिन अभी तक अंदर घुसने में कामयाबी सिर्फ एक दिशा से मिली है.
नज़दीक से देखे जाने पर टैंकों के ये मॉडल खिलौनों जैसे लगते हैं, लेकिन दूर से देखने पर ये असली होने का भ्रम पैदा कर सकते हैं.
लेफ्टिनेंट कर्नल अब्बास अल-अज़ाजी ने रविवार को कहा, "जिन-जिन इलाकों को हम आज़ाद करवाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारी फौजें आगे बढ़ रही हैं, वहां दाएश (आईएसआईएस का अरबी नाम, जिसे उनके विरोधी इस्तेमाल करते हैं) ने सेना के विमानों को भटकाने के लिए लकड़ी के बने टैंकों और वाहनों का इस्तेमाल किया..."
यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन नकली टैंकों की वजह से आईएसआईएस को हवाई बमबारी रोकने में कितनी कामयाबी मिली. दरअसल, इराकी फौजों के लिए इराकी इलाकों से आईएसआईएस को खदेड़ देने के लिए हवाई बमबारी बेहद ज़रूरी है, जिसे रोकने की कोशिशें आईएसआईएस लगातार करता है.
अमेरिकी वायुसेना के बगदाद स्थित प्रवक्ता कर्नल जॉन डॉरियन ने कहा कि गठबंधन सेना पिछले कुछ वक्त से देख रही है कि आईएसआईएस इस तरह के नकली वाहनों का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने कहा, "हम इसे टैक्टिकल डिसेप्शन कहते हैं... दाएश यह करता रहा है, और यह निश्चित रूप से वह तरकीब है, जिसका इस्तेमाल दुश्मन आमतौर पर किया करते हैं..."
कर्नल जॉन डॉरियन ने कहा, "दरअसल यह उतनी बड़ी परेशानी नहीं है, जितनी हमने अन्य कुछ चीज़ों से होती देखी है..." मसलन - सल्फर प्लान्ट में आग लगाना और मोसुल के दक्षिण में स्थित तेल के कुओं को आग में झोंक देना.
इन नकली वाहनों के अलावा ट्रेनिंग साइट पर दो बड़ी बथियारबंद गाड़ियां भी बरामद हुईं, जिन्हें आतंकवादियों ने दुश्मन ठिकानों पर हमले करने के लिए इस्तेमाल किया था.
© Thomson Reuters 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईएसआईएस, इराक का मोसुल, लकड़ी के टैंक, कर्नल जॉन डॉरियन, नकली टैंक, मोसुल में आईएसआईएस, इराक में आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, ISIS, Islamic State, ISIS In Iraq, ISIS In Mosul, Wooden Tank