विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

ISIS ने मार गिराया इराकी सेना का हेलिकॉप्टर, एक की मौत

ISIS ने मार गिराया इराकी सेना का हेलिकॉप्टर, एक की मौत
बगदाद: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने पश्चिम बगदाद में बुधवार को इराकी सेना के एक हेलिकॉप्टर को मार गिराया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दो दिन में इराकी सेना ने यह दूसरा हेलिकॉप्टर खोया है। हेलिकॉप्टर को अमरीयत अल-फल्लुजा के पास मार गिराया गया था।

इराकी सेना विमानन के एक कप्तान ने कहा कि हेलिकॉप्टर 'बेल' को दुश्का भारी मशीन गन के जरिए मार गिराया गया, जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। उसे दूसरे हेलिकॉप्टर की सहायता से बचाया गया।

बहरहाल, अमरियत अल-फल्लूजा के पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल आरिफ अल-जानाबी ने मरने वालों की संख्या दो बताई है और इलाके के स्थानीय परिषद के प्रमुख शाकिर अल-एस्सावी ने जानाबी के बयान की पुष्टि की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट, बगदाद, हेलिकॉप्टर, ISIS, Iraq, Helicopter, Terrorist